Left Banner
Right Banner

स्कूल जा रहे मासूमों पर टूटा कहर! मिर्जापुर में पलटी वैन, 7 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत!

सहारनपुर : मिर्जापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया.एमएसक्यू पब्लिक स्कूल की स्कॉर्पियो वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में कई स्कूली बच्चे घायल हो गए, जबकि एक बच्चे की मौत हो गई. स्कूल वाहन चालक अनुज और प्रधानाचार्य बाबूराम गांव कासमपुर से करीब 15 बच्चों को लेकर एमएसक्यू पब्लिक स्कूल जा रहे थे.

बताया गया कि चालक गाड़ी को तेज रफ्तार में चला रहा था और बार-बार लापरवाही से ओवरटेक कर रहा था.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पाडली रोड पर अचानक नियंत्रण खोने से वाहन पलट गया.हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी.कोतवाली प्रभारी सुनील नागर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।हादसे में हार्दिक (7 वर्ष) पुत्र विनय निवासी कासमपुर गंभीर रूप से घायल हो गया.

उसे परिजन इलाज के लिए हरियाणा के जगाधरी अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. अन्य घायल बच्चों में गौरव, तरुण, आरजू, आर्यन, रिया, एबी और कन्नू शामिल हैं.जानकारी के अनुसार, मृतक हार्दिक एमएसक्यू पब्लिक स्कूल में केजी कक्षा का छात्र था और दो भाई-बहनों में सबसे बड़ा था.

उसके पिता मजदूरी करते हैं। इस दर्दनाक हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है, वहीं गांव और स्कूल में भी शोक की लहर फैल गई है.पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन को कब्जे में लेकर चालक की भूमिका की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement