छिंदवाड़ा के माहुलझिर थाना क्षेत्र के झिरपा गांव में सोमवार को एक हादसा हो गया। मिर्गी से पीड़ित 12 साल का बच्चा अचानक दौरे के बाद जलते चूल्हे पर गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी रविंद्र पवार ने बताया कि मृतक का नाम ऋषभ पिता ग्यारसीलाल भारती (12) है। वह बचपन से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था और इलाज भी चल रहा था।
हादसे के वक्त घर में अकेला था बच्चा
परिजनों के अनुसार, घटना के वक्त ऋषभ घर में अकेला था। तभी उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह सीधे जलते चूल्हे में गिर गया। शरीर के घुटनों और अन्य हिस्सों पर गंभीर जलने के निशान पाए गए हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।
Advertisements