शिवपुरी में ढोंगी तांत्रिक की दरिंदगी के शिकार मासूम ने दम तोड़ा, उल्टा लटकाकर आग से जलाया था

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में छह साल का मासूम अंधविश्वास की भेंट चढ़ गया। बच्चे की हल्की तबीयत खराब हुई तो स्वजन 13 मार्च को उसे ढोंगी तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के पास लेकर पहुंचे थे। तांत्रिक ने मसान का साया बताते हुए उसे आग के ऊपर लटका दिया था।

गंभीर हालत में बच्चे को ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। स्वजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए चुपचाप शव को खेरौना गांव में दफना दिया था। पुलिस ने शव बाहर निकालकर जांच प्रक्रिया पूरी की। गिरफ्तार किए गए तांत्रिक पर आपराधिक धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

सिरसौद थाना क्षेत्र के खेरौना गांव में रहने वाली राजावती पत्नी आदेश धाकड़ दिघौती स्थित मायके गई थी। यहां पर बच्चे की जब तबीयत खराब हुई तो वह बच्चे को किसी डॉक्टर के पास ले जाने की जगह रामनगर गांव लेकर पहुंची। यहां उसने तांत्रिक रघुवीर धाकड़ को जब दिखाया तो उसने बताया कि इसके ऊपर मसान का साया है।

जिसकी वजह से इसकी तबीयत खराब हुई है। उसने मसान उतारने के नाम पर बच्चे को आग के ऊपर उल्टा लटका दिया। जिससे बच्चा आग से तो झुलसा ही साथ ही उसकी आंखों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा था। इसके बाद स्वजन इसे लेकर जिला अस्पताल शिवपुरी पहुंचे।

पुलिस मामले की जांच शुरू करती तब तक स्वजन बच्चे को रैफर कराकर ग्वालियर कमलाराजा अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने हालांकि तांत्रिक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में जांच जारी है, इसके बाद भी स्वजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए खेरौना गांव में बच्चे के शव को दफना दिया। जब पुलिस को खबर मिली तो बुधवार देर शाम कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान के नेतृत्व में टीम पहुंची और शव बाहर निकाला गया।

Advertisements
Advertisement