नोएडा सेक्टर 18 के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में एक कैंडी शॉप की चॉक्लेट में कीड़े निकलने का मामला सामने आया है. चॉकलेट खाने के बाद एक व्यक्ति बीमार हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी होते ही फूड इंस्पेक्टर ने चॉकलेट का सैंपल लेकर जांच के लिए गोरखपुर की लैब में भेज दिया है. हाउस ऑफ कैंडी के पूरे हिंदुस्तान मे 300 से ज्यादा स्टोर हैं.
डीएलएफ मॉल को भारत का सबसे बड़ा मॉल माना जाता है. इसमें फूड के सैकड़ों आउटलेट है, जिसमें से एक ‘हैमले’ (हाउस ऑफ कैंडी) भी है. रविवार की शाम करीब 7 बजे गाजियाबाद के वैशाली का रहने वाला सागर कोहली नाम का एक युवक अपनी पत्नी के साथ मॉल घूमने के लिए पहुंचा था. यहां सागर ने हाउस ऑफ कैंडी से पीनट चॉकलेट ली थी. ऐसा कहा जा रहा है कि पीनट चॉकलेट यानी कैंडी बेहद ही खराब क्वालिटी की थी. उसमें सागर को कीड़े मिले थे.
जांच के लिए भेजे गए कैंडी के नमूने
इसकी शिकायत सागर ने नजदीकी पुलिस चौकी में की थी. पुलिस ने मामले की जानकारी खाद्य विभाग की टीम को दी, जिसके बाद करीब आधे घंटे के अंदर ही खाद्य विभाग की टीम मॉल में पहुंच गई. टीम ने हाउस ऑफ कैंडी के अंदर रखी सभी कैंडी के नमूनों को कब्जे लेकर जांच के लिए गोरखपुर भेज दिया है. फूड सेफ्टी अधिकारी का कहना है कि वह मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई करेंगे. टीम इस शाॅप के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है.
देशभर में 300 से ज्यादा स्टोर
कैंडी खाने से शिकायतकर्ता की तबियत बिगड़ गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये शॉप डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के ‘हैमले’ के आउटलेट में मौजूद है. हाउस ऑफ कैंडी के पूरे देशभर में 300 से ज्यादा स्टोर है. इस पहले भी कई बड़ी कंपनियों के आउटलैट के खाने-पीने की गलत चीजों के निकलने का मामले सामने आ चुके हैं.