Vayam Bharat

अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा में दारोगा की बिगड़ी हालात, ट्रॉमा सेंटर जाने के पहले मौत

उत्तर प्रदेश के चंदौली में अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा में सुरक्षा के मद्देनजर तैनात एक सब इंस्पेक्टर की तबीयत अचानक खराब हो गई. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सब इंस्पेक्टर को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर की तबीयत पहले से भी कुछ खराब चल रही थी, जिसका इलाज वह करवा रहे थे. लेकिन ड्यूटी के दौरान तेज धूप लगने से उनकी हालत और बिगड़ गई.

Advertisement

बता दें कि चंदौली के महेंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड पर कल यानी 27 मई को अखिलेश यादव की एक चुनावी जनसभा थी. इस चुनावी रैली में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सैकड़ो की तादाद में पुलिस बल और जवानों को लगाया गया था. इन्हीं में चंदौली के चकरघट्टा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शिवधनी यादव भी शामिल थे. सब इंस्पेक्टर शिवधनी की ड्यूटी मेन गेट पर लगाई गई थी.

जानकारी के मुताबिक, तेज धूप के चलते अचानक शिवधनी यादव को चक्कर आ गया और वह जमीन पर गिर पड़े. आसपास मौजूद सहयोगी पुलिस कर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन वाराणसी की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शिवधनी ने दम तोड़ दिया.

शिवधनी यादव चंदौली जिले के चकरघट्टा थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे और मूल रूप से मऊ जिले के रहने वाले थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिवधनी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनको ब्लड प्रेशर की बीमारी थी जिसका वह इलाज करवा रहे थे. फिलहाल, सब इंस्पेक्टर की मौत की खबर पुलिस ने उनके परिजनों को दे दी गई है और पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए चंदौली के अपर पुलिस अधीक्षक(ऑपरेशन) ने बताया कि जनपद चंदौली में वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान ड्यूटीरत उप निरीक्षक शिवधनी यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई. उनको तत्काल जिला चिकित्सालय चंदौली ले जाया गया. जहां से उनको ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisements