दरोगा का तांडव – रोकते रहे लोग, फिर भी युवक को लातों से पीटता रहा चौकी इंचार्ज

अमेठी : गालीबाज और जूतेबाज दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें गोरियाबाद चौकी प्रभारी गोपाल मणि मिश्र एक युवक को लातों से पीट रहा है.इसके साथ ही चौकी प्रभारी युवाओं को भद्दी भद्दी गालियां भी दे रहा है.इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य युवक दरोगा को ऐसा करने से रोक भी रहे है लेकिन दरोगा वर्दी के नशे में चूर होकर युवाओं पर लात बरसा रहा है.

 

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रोड स्थित नैया नाले के पास का है जहाँ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले कुछ युवक रील बना रहे रहे थे. इस दौरान युवक प्रैंक करने के चक्कर मे नींबू सड़क पर रख रहे थी. इसी बीच जामो थाना क्षेत्र के गोरियाबाद चौकी इंचार्ज गोपाल मणि मिश्रा मौके पर पहुँचे युवकों से नाम पता पूछने लगे और जब युवकों ने अपना नाम और पता बताया तो दरोगा एक युवक पर लात बरसाने लगे.

 

बताया जा रहा है कि इसी स्थान पर कुछ दिन पहले एक व्यक्ति से मोबाइल की छिनैती हो गई थी जिसे लेकर दरोगा चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच जब दरोगा ने युवकों को रोक कर पूछताछ करने लगे तो युवक ऊंची आवाज में बात करने लगे. जिसके बाद दरोगा ने अपने मोबाइल से वीडियो रिकार्डिंग करते हुए युवकों से उनका नाम पता पूछने लगे और जब युवकों ने अपना नाम पता बताना शुरू किया तो दरोगा आप से बाहर हो गए और एक युवक को लातों से पीटने लगे. इसके साथ ही आसपास से गुजर रहे लोगो को बताने लगे कि ये तीनो लुटेरे है.

Advertisements
Advertisement