इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप का खौफनाक अंजाम: युवती से 40 लाख की ठगी, आरोपी फरार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती कर 40 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ने युवती से अपने कारोबार के लिए पैसे मांगे। इसके बाद युवती ने उसे घर में रखे 16 तोला सोने के जेवर दे दिए। इससे आरोपी ने 4 बाइक खरीदी। मामला कैंट थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम तुषार गोयल (21) है, जो दुर्ग के शिक्षक नगर का रहने वाला है। युवक ने बताया कि उसे ऐशो-आराम की जिंदगी चाहिए थी। अमीरों की तरह रहना-खाना और घूमना फिरना चाहता था, इसलिए आरोपी ने युवती को अपने जाल में फंसाकर ठगा

जानिए आरोपी ने कैसे रची ठगी की साजिश ?

दरअसल, आरोपी तुषार गोयल ने भिलाई की रहने वाली युवती से इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती की। बातचीत करते-करते उसे झांसे में लिया। कुछ ही दिनों में उसने युवती और उसके परिवार का विश्वास जीत लिया। इसके बाद आरोपी ने ठगी की साजिश रची।

तुषार गोयल ने लड़की के परिवार को बताया कि वह कपड़े का बड़ा व्यापारी है, लेकिन उसे अपना कारोबार बढ़ाने के लिए पैसों की ज़रूरत है। इसके बाद लड़की ने तुषार गोयल को सोने-चांदी के गहने दे दिए। इसके बाद आरोपी ने गहने गिरवी रख दिए।

इनमें 165 ग्राम सोने के गहने शामिल थे, जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए थी। गहनों में 2 हार, 2 चेन, 3 जेट रिंग, 4 चूड़ियां, 3 लेडीज रिंग, एक मंगलसूत्र, झुमके और टॉप्स, हीरे का पेंडेंट और नाक की नथ शामिल थी।

आरोपी ने एफडी से निकाल लिए 26 लाख

लड़की के पिता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी ने उनकी बेटी को धोखा देकर उसकी फिक्स्ड डिपॉजिट से लगभग 26 लाख रुपए निकाल लिए। आरोपी ने लड़की और उसके पिता के नाम पर फाइनेंसिंग के जरिए चार दोपहिया वाहन भी खरीदे।

इन गाड़ियों की कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी ने अन्य लोगों को भी कार दिलाने के नाम पर लगभग 6.60 लाख रुपए की ठगी की। बार-बार पैसे वापस करने के के बावजूद आरोपी ने पैसे वापस नहीं किए। परेशान होकर छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस से बचने के लिए घर बदल देता था आरोपी

छावनी पुलिस ने बताया कि युवती के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। धारा 420 और 318 (4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार किराए के मकान बदलते रहता था। टीम ने लगातार पतासाजी कर आरोपी को दबोच लिया।

आरोपी की निशानदेही पर 165 ग्राम सोने-चांदी के जेवर, चार दोपहिया वाहन और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

Advertisements
Advertisement