अयोध्या: सोशल मीडिया की आभासी दुनिया में एक अजीबोगरीब ठगी का मामला सामने आया है. अयोध्या के बीकापुर क्षेत्र के एक युवक ने महिला बनकर गुजरात के युवक को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और किस्तों में 1 लाख 40 हजार रुपए ऐंठ लिए. युवक ने इंस्टाग्राम पर तलाकशुदा महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाई थी. महिला की आवाज में फोन पर बातचीत करते हुए उसने गुजरात के साबरकांठा जिले के एक युवक को अपने प्यार में उलझा लिया.
प्रेमी बने युवक ने जब अयोध्या का रुख किया तो तीन दिनों तक बुर्का पहने ‘महिला’ बने युवक के साथ घूमता रहा और उसके फर्जी परिवार से भी मुलाकात की. कहानी में और ट्विस्ट तब आया, जब दोनों अयोध्या से जयपुर पहुंचे. वहां शक होने पर गुजराती शख्स ने जबरन बुर्का हटवाया तो राज खुल गया कि ‘प्रेमिका’ असल में अयोध्या का युवक है.
गौरतलब है कि गुजरात का यह शख्स भी शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है. मामले में पुलिस की सक्रियता के बाद दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया और रकम किस्तों में लौटाने पर सहमति बनी. शिकायत न होने की वजह से किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं हुई.
साइबर सतर्कता जरूरी
इस पूरे प्रकरण पर एसपी देहात बलवंत चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी और फोटो की भरमार है. थोड़ी सी लापरवाही पर लोग ठगी और धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.