Vayam Bharat

महतारी वंदन योजना की किस्त जारी, 70 लाख महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की महतारी बहनों को तीजा पोरा तिहार पर बड़ा तोहफा दिया है. आज सीएम हाउस में तीजा पोरा महतारी वंदन तिहार कार्यक्रम के दौरान सीएम साय ने महतारी वंदन योजना की किश्त जारी की है. प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में साय सरकार ने राशि ट्रांसफर की है.

Advertisement

महतारी वंदन योजना की किस्त जारी : आज सीएम हाउस में पोला तीजा महतारी वंदन तिहार मनाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम में यह राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पोरा तिहार पर भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की है.

महिलाओं को मिले खास गिफ्ट : मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तरफ से तीजा पोरा त्यौहार मनाने आई महिलाओं को न सिर्फ महतारी वंदन योजना की राशि ट्रांसफर की गई है, बल्कि खास गिफ्ट भी मिले हैं. महिलाओं को लाख की चूड़ियां उपहार में दी गई है. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से महिलाएं आई हुई हैं. आपको बता दें कि पिछले 2 सालों से इस पर्व का सीएम हाउस में धूमधाम के साथ आयोजन किया जा रहा है.

Advertisements