मैहर : नागौद थाना क्षेत्र में किस्त वसूली को लेकर हुए विवाद में फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों ने पिता-पुत्र पर खौलता पानी फेंक दिया। इस घटना में राजेंद्र प्रसाद सोनी (63) और उनके बेटे निशांत सोनी गंभीर रूप से झुलस गए. यह घटना गुरुवार सुबह गढ़ी टोला वार्ड नंबर-6 में हुई .
फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले निशांत सोनी ने जना स्मॉल बैंक फाइनेंस से समूह के माध्यम से 75 हजार रुपए का लोन लिया था.उन्हें हर महीने 4,100 रुपए की किस्त चुकानी थी। सितंबर माह की किस्त जमा नहीं हो पाई थी, जिसके बाद बैंक कर्मचारी लगातार फोन कर रहे थे.
बातचीत जल्द ही विवाद में बदल गई
गुरुवार को रिकवरी के लिए बैंक कर्मचारी सानिया सिंह परिहार और हर्ष पांडेय निशांत के घर पहुंचे थे.घर पर हुई बातचीत जल्द ही विवाद में बदल गई.
गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई.
राजेंद्र सोनी नागौद के गांधी चौक में समोसा आलूबड़े का ठेला लगाते हैं.विवाद के दौरान घर पर आलू उबालने गर्म पानी रखा था, जिसे उठा कर बैंक कर्मचारियों ने पिता-पुत्र के ऊपर फेंक दिया.
इससे वे बुरी तरह झुलस गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.पुलिस ने कर्मचारियों पर दर्ज की एफआईआर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया.पुलिस ने आरोपियों सानिया सिंह परिहार और हर्ष पांडेय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 115(2), 118(1), 351(2) और 3 (5) के तहत केस दर्ज कर लिया है.
पीड़ित बोला- नौकरी चली गई, बीमार पड़ गया पीड़ित राजेंद्र सोनी ने बताया कि उनका बेटा निशांत सोने-चांदी के आभूषण बनाने का कारीगर है। एक दुकान में नौकरी करता था। 9 महीने पहले उसने अपना कारोबार शुरू करने के लिए जना स्माल फाइनेंस बैंक से 75000 रुपए का लोन ले लिया था.लेकिन उसका कारोबार नहीं चला.इसी बीच एक माह पहले उसकी नौकरी भी चली गई और बीमार भी हो गया.लिहाजा सिर्फ एक माह की किश्त वह नहीं जमा कर पाया था.