उत्तर प्रदेश : बहराइच में हुजूरपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा पिकअप वाहन पलट गया जिसके चलते एक युवक जनरेटर के नीचे दब गया जिसको किसी तरह से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.
पूरा मामला बहराइच के हुजूरपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर नेबुई कला में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया डीजे कार्यकर्ता सत्यम ओझा की मौत हो गई. सत्यम विष्णु यादव के डीजे के साथ पिकअप वाहन में सफर कर रहे थे इस दौरान पिकअप वाहन खराब हो गया और पलट गया हादसे में पिकअप पर रखें जनरेटर के नीचे सत्यम दब गया सूचना मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची घायल सत्यम को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसको लखनऊ रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में कैसरगंज के पास सत्यम ने दम तोड़ दिया.
थाना प्रभारी बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया पंचनामा के कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है सत्यम की मौत से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.