बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी के लोकसभा से निलंबन की मांग की है. इसके लिए उन्होंने राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन और सदन के अपमान का नोटिस दिया है. दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को नोटिस भेजा है. उन्होंने स्पीकर से मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने को कहा है.
दुबे ने साथ ही यह भी अपील की है कि जब तक समिति इस मामले में फैसला नहीं करती, राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित कर दिया जाए. BJP सांसद ने अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलाने के लिए विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.
वीडियो में सांरगी के साथ दिखे राहुल- दुबे
निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि वीडियो में राहुल गांधी बीजेपी सांसद प्रताप सांरगी के साथ दिखे, जिन्हें चोट लग गई थी. धक्कामुक्की के बाद दुबे ने राहुल से कहा था, आपको शर्म नहीं आती. गुंडागर्दी करते हैं, बूढे़ को गिरा दिया. इस पर राहुल ने कहा कि मैं धक्का नहीं मारा, उन्होंने मुझे धक्का मारा.
धक्कामुक्की में बीजेपी के दो सासंद घायल
कल यानी गुरुवार संसद में हुए धक्कामुक्की में बीजेपी के दो (प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत) सांसद घायल हो गए थे. दोनों को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों सासंदों के सिर में चोट लगी थी. सांरगी को टांके भी लगे थे. पीएम मोदी ने दोनों सांसदों को फोन कर उनका हाल जाना था. दरअसल, आंबेडकर विवाद को लेकर पूरे देश में सियासी घमासान मचा हुआ है.
संसद में पिछले दो दिनों से इसको लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपने अपने हिसाब से इसको लेकर प्रोटेस्ट कर रही है. अमित शाह ने 17 दिसंबर को संसद में आंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसके बाद से कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर है.
राहुल पर BNS की 6 धाराओं में FIR दर्ज
संसद में हुए धक्कामुक्की कांड को लेकर बीजेपी ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. राहुल पर बीएनएस की छह धाराओं में एफआईआर दर्ज है. कांग्रेस सासंद के खिलाफ बीएनएस की धारा 125, 115, 117, 131, 351, 3(5) के तहत FIR दर्ज की गई है. क्राइम ब्रांच राहुल गांधी के खिलाफ FIR की जांच करेगी.