सीधी: जिले के सीधी जनपद अंतर्गत ग्राम कुबरी के अदिति स्कूल में राष्ट्रध्वज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला मामला सामने आया है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा पिछले करीब दो महीनों से स्कूल परिसर की बाउंड्री पर राष्ट्रध्वज को स्थायी रूप से लगाया गया है, जो भारतीय ध्वज संहिता का खुला उल्लंघन है. बच्चों ने बताया कि जब से स्कूल खुली है, तब से यह ध्वज वहीं पर लगा हुआ है और कभी भी इसे उतारा नहीं गया. यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि विद्यालय संचालक को राष्ट्रध्वज से जुड़ी संवेदनशीलता और नियमों की जानकारी नहीं है या फिर वह जानबूझकर इन नियमों की अनदेखी कर रहा है.
भारतीय ध्वज संहिता के अनुसार, राष्ट्रीय ध्वज को सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही फहराया जा सकता है और उसकी प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए तय स्थानों एवं तरीकों का पालन जरूरी होता है. ध्वज को कभी भी पुराने या फटे हुए रूप में प्रदर्शित नहीं किया जा सकता और न ही किसी अपमानजनक स्थिति में लटकाया जा सकता है. स्थानीय नागरिकों ने इस मुद्दे को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. लोगों का कहना है कि यह राष्ट्रध्वज का सार्वजनिक रूप से अपमान है और प्रशासन की चुप्पी इस लापरवाही को बढ़ावा दे रही है.
जब इस पूरे मामले को लेकर स्कूल के संचालक श्रवण मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया, बोले कि मेरे पास ध्वज की कमी हो रही थी, इसीलिए मैंने यही ध्वज लगवा दिया है. इसमें गलत क्या है? यह भी तो एक झंडा है. यह बयान खुद स्कूल की राष्ट्रध्वज के प्रति गंभीरता को दर्शाने के लिए काफी है.
डीपीसी राजेश तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा- मुझे इस विषय की जानकारी अभी हुई है, हमने बीआरसी और अन्य शिक्षक को मौके में भेजा था और उसकी रिपोर्ट 3 दिन में देने के लिए बोला है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसडीएम निलेश शर्मा ने जवाब में कहा- राष्ट्रध्वज का अगर सच में किसी ने अपमान किया है तो यह है चिंता का विषय है. हम इसके बारे में विधिवत है, जांच करवाएंगे और कार्यवाही की जाएगी.