Uttar Pradesh: कासगंज जनपद के सिढपुरा थाने में तैनात इंस्पेक्टर राधेश्याम का जूता पहनकर गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए फोटो वायरल हो रहा है.
जो गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के फोटो पर जूते पहनकर माल्यार्पण कर रहे हैं. वही इंस्पेक्टर पर जूता पहनकर माल्यार्पण करने को लेकर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का अपमान का आरोप लग रहा है.
आपको बता दें कि मामला 2 अक्टूबर का है. 2 अक्टूबर के दिन पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है. जयंती के मौके पर कई स्कूल और कोलेजों में कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है. वही कासगंज जिले के एक शिक्षक और इंस्पेक्टर का जूता पहनकर माल्यार्पण करने का फोटो वायरल हो रहा है. जो काफी चर्चाओं में है. ये फोटो सिढपुरा क्षेत्र के एक निजी स्कूल का है जहाँ शिक्षक और इंस्पेक्टर जूता पहनकर माल्यार्पण कर महापुरुषों का अपमान कर रहे है.