Vayam Bharat

1 रुपये प्रतिदिन प्रीमियम पर मिलेगा 10 लाख का बीमा कवर, छात्रों के लिए डाकघर की ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम

भारतीय डाक विभाग किफायती दरों पर लाभकारी योजनाओं को आम जन तक लगातार पहुंचा रहा है. भारतीय डाक विभाग हर वर्ग के लिए सस्ते जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा की योजना चला रहा है. इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक अपने निजी इंश्योरेंस चैनल पार्टनर के माध्यम से स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए ₹1 प्रतिदिन से भी कम के खर्च में 10 लाख रूपये का बीमा प्लान लेकर आया है. स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस के तौर पर लिए जा सकने वाले इस प्लान में मात्र 355 रुपए के खर्चे पर 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा मिलता है. छात्र के साथ ही उसके अभिभावक को भी बीमा कवर मिलता है. यही नहीं शरीर में डिसेबिलिटी हो जाने, दुर्घटना के उपचार में अस्पताल खर्च और हॉस्पिटल में भर्ती रहने पर ₹1000 प्रतिदिन अधिकतम 10 दिनों तक मिलते हैं. इसे निजी अथवा शासकीय स्कूल के छात्र ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी के रूप में ले सकते हैं.

Advertisement

रतलाम के मुख्य डाकघर अधीक्षक राजेश कुमार कुमावत के अनुसार “डाक विभाग में हर वर्ग के लिए अच्छी सेविंग स्कीम और बीमा विकल्प मौजूद हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अपने चैनल पार्टनर के साथ मिलकर बेहद सस्ती जनरल इंश्योरेंस स्कीम लेकर आया है. छात्रों के लिए मात्र 355 रुपए के खर्चे पर उन्हें 10 लाख रुपए से अधिक का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है. यह एक ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी है. इसके अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए परिजनों को मिलता है.”

‘एक नहीं कई सुविधाएं’

डाकघर अधीक्षक राजेश कुमार कुमावत ने बताया कि “शारीरिक डिसेबिलिटी होने पर पॉलिसी में निर्धारित प्रतिशत अनुसार बीमा राशि मिलती है. यदि छात्र के अभिभावक की मृत्यु हो जाती है तो छात्र को अपनी शिक्षा पूर्ण करने के लिए भी इस बीमा स्कीम के अंतर्गत निर्धारित राशि प्राप्त होती है. दुर्घटना होने पर यदि छात्र अस्पताल में भर्ती होता है तो उसे अधिकतम 10 दिनों के लिए ₹1000 प्रतिदिन और दुर्घटना के बाद उपचार की सुविधा भी इस बीमा स्कीम के अंतर्गत प्राप्त होती है. इतने सारे लाभ मात्र 355 रुपये के वार्षिक प्रीमियम पर मिलते हैं. यानी प्रतिदिन के हिसाब से यह खर्च ₹1 से भी कम है.”

Advertisements