छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एमडीएमए ड्रग्स के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के निवासी शामिल हैं। यह गिरोह ट्रेनों के माध्यम से देशभर में नशे की खेप पहुंचा रहा था।
तीन दिन में तीन केस, 6 गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस ने बीते तीन दिनों में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की। पुलिस ने करीब 15 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में मेन सप्लायर प्रदीप कुमार (सोनीपत, हरियाणा), शुभम दत्त (दिल्ली), सुमित कुमार (दिल्ली), रितेश शर्मा (मस्तूरी, छत्तीसगढ़), राजू सिंह (चकरभाठा, छत्तीसगढ़) और विवेक कुमार (करौली, राजस्थान) शामिल हैं।
उत्कल एक्सप्रेस से पकड़ाया पहला आरोपी
पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली से उत्कल एक्सप्रेस से एक युवक एमडीएमए लेकर बिलासपुर आ रहा है। उसलापुर स्टेशन पर संदिग्ध की पहचान हरियाणा निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई। उसकी तलाशी लेने पर एक पार्सल से एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि यह पार्सल उसे शुभम दत्त ने दिल्ली से दिया था।
शुभम कार से तीन साथियों के साथ पकड़ा गया
जानकारी के बाद पुलिस ने शुभम की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। पता चला कि वह वाराणसी होते हुए बिलासपुर आ रहा है। रतनपुर चेकपोस्ट पर एक कार से शुभम को तीन अन्य आरोपियों – सुमित, रितेश और राजू के साथ गिरफ्तार किया गया। कार से भी एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ।
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से ड्रग्स लाता मिला आरोपी
अभियान के दौरान एक और सूचना पर पुलिस ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे विवेक कुमार (राजस्थान) को रेलवे स्टेशन से पकड़ा। उसकी तलाशी में 3 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन और रतनपुर में NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
रेलवे बना तस्करी का माध्यम, नेटवर्क पर पुलिस की नजर
पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये तस्कर रेलवे पार्सल सेवा और व्यक्तिगत बैग्स के जरिए एमडीएमए जैसी नशीली दवाएं देशभर में सप्लाई कर रहे थे। गिरोह का मुख्य केंद्र दिल्ली और हरियाणा में था, जहां से पूरे नेटवर्क का संचालन हो रहा था।
एसएसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइन, रतनपुर और ACCU की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।