उत्तर प्रदेश के हाथरस में 114 वें दाऊ बाबा के मेला प्रांगड़ में अंतरराज्यीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद, आगरा सहित हाथरस और आसपास के कई जनपदों से आईं एक दर्जन से अधिक महिला टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.
किशोरियों और युवतियों की चुस्ती-फुर्ती देखकर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर और जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा रामवीर उपाध्याय रहीं. दोनों ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम की संयोजक एडवोकेट रितु गौतम ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और सम्मान स्वरूप पत्रकार प्रेस परिषद के जिला अध्यक्ष दीपेश भारद्वाज, इंडिया न्यूज़ के जिला ब्यूरो सुनील कुमार और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शंभू नाथ पुरोहित को पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
प्रतियोगिता के अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मंच पर मीनाक्षी शर्मा (अध्यक्ष), राखी सिसोदिया (स्वागत अध्यक्ष), डॉ. पूनम सेंगर, अंशुल सेंगर और जितेंद्र प्रधान केवल गढ़ी भी मौजूद रहे.
कबड्डी के इस आयोजन को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस बल की व्यापक तैनाती की गई थी.
कुल मिलाकर यह प्रतियोगिता खेल के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण और सामाजिक एकता का संदेश देने में सफल रही है.
“गाजियाबाद-आगरा संग अंतर्राज्यीय महिला टीमों ने दिखाया दमखम, हाथरस में कबड्डी का जलवा”

Advertisement1
Advertisements