Vayam Bharat

बिहार में मिला इंटरनेशनल भिखारी! झोले में मिली नेपाल, कतर, भूटान, बांग्लादेश की करेंसी

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भिखारी के पास से कई देश की करेंसी मिली है. वहीं हड़कंप तब मच गया जब भिखारी को बांग्लादेशी बताया गया. हालांकि पुलिस की जांच में पता चला की भिखारी दिल्ली के साउथ इलाके का रहने वाला है उसका नाम कन्हैयालाल है. दरअसल चांदनी चौक के पास बांग्लादेशी नागरिक होने के शक में साधु के वेश में घूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को शनिवार की शाम सामाजिक संगठन ने पकड़ लिया था. बांग्लादेशी समझकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. जब पुलिस ने साधु की तलाशी ली तो उसके पास से कतर, भूटान, नेपाल और बांग्लादेश समेत समेत कई देश की करेंसी बरामद हुई.

Advertisement

पिटाई के डर से उसने अपना नाम यूसुफ बताया साथ ही ये भी बताया कि वो बांग्लादेश से है. लेकिन जब पुलिस ने गहनता से उससे पूछताछ की तो पता चला कि वो दक्षिणी दिल्ली का रहने वाला है और उसका नाम कन्हैया लाल है. पूछताछ में भिखारी ने बताया कि वह वह घूम घूम कर भीख मांगता है और बखरी में किराए के मकान में रहता है. भिखारी के मुताबिक भीख मांगने के दौरान ही किसी विदेशी नागरिक ने उसे नेपाल, बांग्लादेश का नोट दिया था.

बांग्लादेशी नागरिक होने का नहीं मिला प्रमाण

वहीं नगर एएसपी भानुप्रताप सिंह ने बताया साधु की जांच की गई. जांच में पता चला कि वह भारतीय नागरिक है साथ ही दक्षिणी दिल्ली का निवासी है. उन्होंने बताया कि भीख मांगने के दौरान वह मुजफ्फरपुर चला आया था. उसके पास से कई दूसरे देशों की करेंसी मिली है, हालांकि इसकी संख्या काफी कम है. पुलिस का कहना है कि मुमकिन है कि दिल्ली में भीख मांगने के दौरान उसे किसी विदेशी नागरिक से यह करेंसी मिली हो, पुलिस ने ये भी कहा कि भिखारी के बांग्लादेशी होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है.

निजी मुचलके पर भिखारी को छोड़ा गया

दरअसल चांदनी चौक से कथित बांग्लादेशी के पकड़े जाने की सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित होने से शहर में हड़कंप मच गया था. बांग्लादेश की वर्तमान हालात को देखते हुए कई तरह की आशंका होने लगी थी. एएसपी ने बताया की पूछताछ के बाद निजी मुचलके पर भिखारी को छोड़ दिया गया गया है.

Advertisements