Vayam Bharat

अदाणी पर अमेरिकी बम का निकला दम… 24 घंटे में ही पलट गई बाजी!

गुरुवार को अमेरिका से आई खबर ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) हिलाकर रख दिया था. जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. गुुरुवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गिरावट के साथ बंद हुए. अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली आई. 20% से ज्यादा तक अदाणी ग्रुप के शेयर गिर गए थे.

Advertisement

गुरुवार की भारी बिकवाली से निवेशकों के करीब 5.35 लाख करोड़ रुपये डूब गए. कल सबसे ज्यादा गिरने वाले अदाणी ग्रुप के ये शेयर थे…

Adani Enterprises Share- 22.52%

Adani Energy Solutions Share- 20.00%

Adani Green Energy Share- 18.68%

Adani Total Gas Share- 10.73%

Adani Power Share- 9.06%

Adani Ports Share- 13.56%

Ambuja Cements Share- 11.65%

ACC Share- 6.94%

NDTV Shares- 0.66%

Adani Wilmar Share- 10.00%

SBI share- 2.75%

IDBI Bank- 2.00%

LIC share- 1.44%

दरअसल, अमेरिकी जांच एजेंसी का अदाणी ग्रुप पर बड़ा आरोप है, जिसका असर तगड़ा देखने को मिला था. शुक्रवार को भी अदाणी ग्रुप के शेयर्स शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव में थे. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रीन (Adani Green Share) के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा टूट गए.

Adani ग्रुप के शेयरों में तेजी

इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज में बड़ी गिरावट देखने को मिली. लेकिन कुछ घंटों में ही बाजी पलट गई और धीरे-धीरे अदाणी ग्रुप के सभी शेयर्स रेड से ग्रीन जोन में पहुंच गए. यानी अचानक सभी शेयरों में जोरदार खरीदारी आई जिससे 10 फीसदी से ज्यादा गिरने वाले Adani Green Energy के शेयर दोपहर करीब 1 बजे करीब 2 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे थे. बाकी ग्रुप के शेयरों में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि कल अमेरिकी एजेंसी ने जो आरोप का बम फोड़ा था, उसका असर शेयरों में 24 घंटे के बाद नहीं दिख रहा है.

हिंडनबर्ग की वजह से आया था अदाणी ग्रुप भूचाल

बता दें, इससे पहले जनवरी 2023 में अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने भी अदाणी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसका असर अदाणी ग्रुप के शेयरों पर कई दिनों तक देखने को मिला था. लेकिन इस बार 24 घंटे में ही अमेरिकी जांच एजेंसी के आरोपों को बाजार ने डिफ्यूज कर दिया है, और अदाणी ग्रुप के शेयरों में सामान्य तौर पर कारोबार होने लगा है.

शुक्रवार दोपहर 1 बजे एक मात्र अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयर में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बाकी शेयरों में 5 फीसदी तक तेजी देखी जा रही है. सबसे ज्यादा तेजी अंबुजा सीमेंट्स में 5 फीसदी, अदाणी एंटरप्राइजेज में 3.66 फीसदी, ACC में 3.90 फीसदी और अदाणी पोर्टस में 2.33 फीसदी की तेजी है.

Advertisements