Uttar Pradesh: सहारनपुर की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध और साइबर स्लेवरी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जिसमें भारत में बैठकर फर्जी सिम कार्ड्स के माध्यम से थाईलैंड, वियतनाम, लाओस और कंबोडिया जैसे देशों में साइबर क्राइम कराया जा रहा था. गिरोह आम लोगों की आईडी का दुरुपयोग कर फर्जी सिम इश्यू करता था और उन पर मिले OTP अंतरराष्ट्रीय वॉट्सऐप ग्रुप्स में भेजकर विदेश में बैठे साइबर अपराधियों को वॉट्सऐप लॉगिन कराने में मदद करता था.
पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में 29 दिसंबर 2024 को एक मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें वादी रोहित पुत्र राजपाल सिंह निवासी सम्भलहेड़ी थाना गागलहेड़ी ने शिकायत की थी कि उनके आधार कार्ड का कूट रचना कर, बिना अनुमति के फर्जी सिम कार्ड निकाले गए. एसएसपी ने साइबर क्राइम थाना प्रभारी के निर्देशन में एक टीम गठित की गई. पीएम आवास के नाम पर लगवाते थे अंगूठा जांच में सामने आया कि सहारनपुर और हरिद्वार के आसपास के कई लोग फर्जी तरीके से SIM इश्यू कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर OTP सप्लाई कर रहे हैं.
गिरोह में शामिल विपिन कुमार नामक आरोपी फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड था. वह प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अंगूठा और फोटो लेता, फिर आधार कार्ड से OTP पूछकर उस व्यक्ति का फोटो हटा कर अपनी या किसी और की फोटो लगाकर नया सिम इश्यू कर देता। अकेले विपिन ने 873 फर्जी सिम कार्ड इश्यू किए.