Left Banner
Right Banner

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: विधायक चंद्राकर ने पेंशनरों से कहा- न्यूक्लियर फैमिली के दौर में अपने आप को ढाले और समाज को दिशा दे….

कुरुद: अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर पेंशनर एसोसिएशन के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चन्द्राकर ने सिनियर सिटीजनों को जीवन जीने का सही तरीका समझाया. इससे पहले उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथग्रहण करा उन्हें समाज की पूंजी निरुपित किया.
मुख्य अतिथि चंद्राकर ने राजधानी में भवन एवं पेंशन संबधी मांगो को पूरा करने के लिए जरूरी प्रकिया अपनाने की बात कहते हुए पेंशनरों को समझाया कि खुद को रिटायर्ड समझना एक मानसिक अवस्था भर है. खान-पान, योग-ध्यान और फिजिकल एक्टिविटी को ठीक रखकर आप भिष्म पितामह जैसे जीवन बिता सकते हैं. सेवानिवृत्ति के बाद भी आप अपने सेवा काल के अनुभव से समाज को गढ़ने का काम कर सकते हैं, उन्होंने बुजुर्गों को बैकडेटेट मानसिकता से मुक्त होकर आधुनिक संसाधनों के सहारे ज़िंदगी को आसान बनाने की सलाह दी.
पूर्व केबिनेट मंत्री चन्द्राकर ने समाज में आ रहे बदलाव का हवाला देकर कहा कि अब न्यूक्लियर फैमिली का दौर है, उसके मुताबिक आप खुद को ढा़लिए, सेवानिवृत्ति होने की मानसिकता से मुक्त हो समाज को आगे ले जाने के बारे में सोचिए. नपा अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने इस मौके पर अपनी बात रखते हुए पेंशनर भवन की बाउंड्रीवाल बनवाने की मांग को पूरा करने का भरोसा दिलाया.
इस अवसर पर वेदनाथ चन्द्राकर, रामकृष्ण मिश्रा, दिनदयाल साहू, यशवंत दीवान, भैयालाल राधेलाल चन्द्राकर, एव्ही मारुति, सीएल विश्वकर्मा, मनहरण बैस, भगवानी शाडिल्य, जानसाय साहू, हिना कुरैशी, वीणा वर्मा आदि पेंशनर मौजूद थे.
Advertisements
Advertisement