गाजीपुर: वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के भी कई अपनी अपनी कहानी है कुछ अपनों से रुष्ट होकर वृद्ध आश्रम पहुंचे तो कुछ अपने बेटे और परिजनों के प्रताड़ना से तंग आकर यहां तक पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं अब तक इस वृद्ध आश्रम में 112 बुजुर्गों की मौत के बाद उनके अपनों के कंधे भी नसीब नहीं हुई. हालांकि इसमें से अधिकतर के परिजन शमशान घाट पर पहुंचकर संपत्ति के लिए हंगामा करने जरूर पहुंच गए.
गाजीपुर जनपद में साल 2017 में समाज कल्याण विभाग की तरफ से एक वृद्धा आश्रम का संचालन किया जा रहा है. जिसमें अब तक करीब 750 से ऊपर बुजुर्ग आ चुके हैं जिनकी पूरी देखभाल समाज कल्याण विभाग के द्वारा वृद्ध आश्रम की अधीक्षक ज्योत्सना सिंह के द्वारा किया जाता है. और अब तक इन 750 वृद्धो में 112 वृद्धो की मौत भी हो चुकी है. लेकिन उनकी मौत हो जाने के बाद भी उनके परिजन उनकी सुध लेने नहीं पहुंचे. हालांकि कुछ मामलों में परिजन वृद्ध आश्रम ना पहुंचकर सीधे शमशान घाट पर पहुंचे और उसके बाद वहां पर उनके द्वारा जमा पूजी को लेकर काफी देर तक हंगामा भी किया.
ज्योत्सना सिंह ने बताया कि नवाबगंज के रहने वाले श्री कृष्ण वर्मा जिनकी मौत साल 2023 में हुई और वृद्ध आश्रम में 6 साल रहने के दौरान उनकी चार बेटियों में से किसी ने एक बार भी उनसे मिलने की जरूरत नहीं समझी. लेकिन जैसे ही उनकी मौत की सूचना मिली और उनके द्वारा जमा किए गए पैसे के लिए वह शमशान घाट पर पहुंचकर काफी देर हंगामा किया था.
वही जंगीपुर के रहने वाले नंदलाल की भी मौत इसी वृद्ध आश्रम में हुई थी और उनकी मौत से पहले उनकी पत्नी ने साफ शब्दों में कह दिया था कि यदि उनकी मौत हो जाए तब भी इनकी सूचना मुझे ना दिया जाए। और अंत में इन सभी वृद्धो की शमशान घाट से लेकर अन्य क्रिया क्रम वृद्ध आश्रम प्रशासन के द्वारा किया जाता रहा है.
ज्योत्सना सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में कुल 64 वृद्ध आश्रम में रहते हैं जिसमें से 24 महिला और 39 पुरुष शामिल है। जिनकी प्रतिदिन की दिनचर्या भी निर्धारित की गई है. यह सभी लोग सुबह नहा धोकर भजन करने के बाद सुबह 8:00 बजे चाय और नाश्ता और उसके बाद दोपहर में भोजन और फिर शाम 4:00 बजे चाय नाश्ता और फिर रात्रि में भोजन की व्यवस्था वृद्ध आश्रम के द्वारा लगातार किया जाता है. इसके अलावा समय-समय पर समाजसेवियों के द्वारा भी इन लोगों में मिष्ठान वितरण वस्त्र वितरण के साथ ही अन्य सामानों का वितरण भी किया जाता है.
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर बुद्धवार को वृद्धा आश्रम में वृद्धो के सम्मान का कार्यक्रम भी रखा गया था. साथ ही उनके स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया. इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के साथ ही समाजसेवियों के द्वारा इन सभी वृद्धो में फल वितरण, मिष्ठान वितरण और उन्हें अंग वस्त्र भी वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव भी मौजूद है उन्होंने बताया कि आज संस्कार के कमी के चलते आज का युवा अपने माता-पिता को वृद्धा अवस्था में छोड़ दे रहा है. जिसके कारण आज वृद्ध आश्रमों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है हालांकि समाज कल्याण विभाग के द्वारा इन वृद्धो की देखभाल के लिए लगातार कार्य किए जाते रहे हैं. और आगे भी कार्य किए जाते रहेंगे ताकि इन वृद्धो को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.