नई दिल्ली से ऊंचे आसमान के ऊपर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) को देखा गया. इस पल को एक शख्स ने अपने फोन से कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्ट में दावा किया है कि 8 जुलाई की सुबह 5:42 उन्होंने अपने फोन से ISS का वीडियो कैद किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि ये वीडियो iPhone से रिकॉर्ड किया है.
यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन जाने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री (गगनयात्री) शुंभाशु शुक्ला मौजूद समय पर ISS हैं. ISS का इस्तेमाल साइंटिस्ट अपनी रिसर्च और स्पेस से पृथ्वी के ऑब्जर्वेशन में किया जाता है. साथ ही यहां पर रिसर्च की जाती है कि स्पेस मिशन पर लोगों पर क्या असर पड़ता है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
Instagram पर किया पोस्ट
View this post on Instagram
Instagram यूजर्स azam24x7 ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. उन्होंने बताया कि 8 जुलाई की सुबह के 5:42 है. मानसून के बादल के बीच में सिल्वर डॉट जैसा कुछ चमक रहा है, वह ISS है, जो ऑर्बिट में घूम रहा है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अंतरिक्ष यात्री (गगनयात्री) शुंभाशु शुक्ला हमें देख रहे होंगे. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.
400 किलोमीटर की ऊंचाई पर ISS
ISS, पृथ्वी की सतह से 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर मौजूद है. यह 28 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से घूम रहा है. मौसम की कंडीशन सही होने पर इसे आप भी देख सकते हैं. अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की मदद से इसको ट्रैक भी किया जा सकता है.
ISS को ऐसे कर सकते हैं ट्रैक
ISS की लोकेशन को आप ट्रैक भी कर सकते हैं. इसके लिए NASA का ऐप मौजूद है, जो Spot the Station के नाम से मिलता है. वहीं, ISS Detector App का भी सहारा ले सकते हैं.
ऐप में अगर ISS की लोकेशन आपके शहर के ऊपर है और आसमान साफ है तो आप भी स्पेस स्टेशन को देख सकते हैं. हालांकि शहरों में काफी ज्यादा पॉल्युशन रहता है, जिसकी वजह से आसमान में घूमता हुआ ISS देखना मुश्किल हो जाता है.