ठाणे के बदलापुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला काफी गरमा गया है. पुलिस को मंगलवार शाम बदलापुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा. लाठीचार्ज के दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से पथराव भी किया गया, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया. पुलिस हेलमेट पहनकर रेलवे ट्रैक पर उतरी थी. सबसे पहले पुलिस ने वहां से महिलाओं को हटाया. इसके बाद लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाया. पुलिस पूरे बदलापुर रेलवे स्टेशन को खाली कराने में कामयाब रही.
बदलापुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस के बार-बार अनुरोध के बावजूद प्रदर्शनकारी अपना आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं थे. प्रदर्शनकारियों ने करीब नौ घंटे तक ट्रेन सेवा बंद रखी. मंत्री गिरीश महाजन खुद रेलवे स्टेशन आए. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध किया. गिरीश महाजन ने अपील की कि आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी, लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारी वहां से नहीं हटे. इसके बाद आखिरकार पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस के लाठीचार्ज के बाद कुछ प्रदर्शनकारी घायल भी हो गए. कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बदलापुर रेलवे स्टेशन अब छावनी बन गया है. दोबारा कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए पुलिस सावधानी बरत रही है. पुलिस ने रेलवे स्टेशन और स्टेशन के बाहर से भीड़ हटा दी है. पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है. वहीं प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया. गाड़ियों की हलात देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदर्शनकारी कितने आक्रामक थे. फिलहाल बदलापुर स्टेशन पर आम जनता के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. पूरा बदलापुर थाना पुलिस छावनी बन गया है.
चूंकि प्रदर्शन के चलते बदलापुर और अंबरनाथ के बीच यातायात ठप हो गया. इसलिए अंबरनाथ और कर्जत के बीच ऊपर और नीचे दोनों मार्गों पर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध है. यात्रियों को कल्याण तक निजी वाहन या रिक्शा लेना होगा और फिर कल्याण से CSMT तक यात्रा करनी होगी. मुंबई आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को कर्जत-पनवेल के रास्ते डायवर्ट किया गया है. बदलापुर थाने पर हुए प्रदर्शन का महिला बाल आयोग ने भी संज्ञान लिया है. डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच के लिए SIT नियुक्त करने की घोषणा की है.