राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024 में चयनित उम्मीदवारों के लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने मंगलवार को साक्षात्कार की तारीख तय कर दी। आयोग ने 18 अगस्त से उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया है। 11 विभागों के 110 पदों के लिए 339 चयनित उम्मीदवार हिस्सा लेंगे।
इन्हें आठ अगस्त से साक्षात्कार पत्र जारी होंगे। आयोग ने गाइडलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दी है, जिसमें उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए घंटेभर पहले आयोग कार्यालय में रिपोर्टिंग करनी होगी। मूल दस्तावेज भी लाने होंगे।
राज्य सेवा परीक्षा-2024 के तहत 11 विभागों में 110 रिक्त पदों में एसडीएम, उप पुलिस अधीक्षक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, वाणिज्यिक कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक पदों पर भर्ती होनी है।
इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा जुलाई में और मुख्य परीक्षा अक्टूबर 2024 में हुई थी। पांच मार्च को आयोग ने मुख्य परीक्षा परिणाम में 339 अभ्यर्थियों का चयन किया। 306 उम्मीदवार मुख्य सूची में और 33 प्रावधिक सूची में शामिल हैं।
रोज 30 से 40 उम्मीदवारों के इंटरव्यू होंगे
आयोग ने चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार को लेकर तीन पैनल बनाया है। रोजाना 30 से 40 उम्मीदवारों के साक्षात्कार होंगे। इस लिहाज से प्रक्रिया पंद्रह दिनों में संपन्न की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक कार्य दिवस पर साक्षात्कार रखेंगे। इनमें शामिल होने से पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन अग्रमान्यता फार्म भरकर देना है।
फार्म में नहीं देनी होगी व्यक्तिगत जानकारी
भर्ती परीक्षा की चयन सूची को लेकर कई बार आयोग पर गंभीर आरोप लगे हैं। इसके चलते अब नई व्यवस्था की गई है। इंटरव्यू पैनल के समक्ष रखे जाने वाले फार्म में अब व्यक्तिगत जानकारी नहीं देनी होगी। इसमें उपनाम, ईमेल आइडी, मोबाइल नंबर सहित अन्य व्यक्तिगत जानकारी देने पर पाबंदी रहेगी।