रीठी में खुलेआम बिक रही नशीली कप सीरप जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी रीठी तहसील मुख्यालय में जिम्मेदारों की सरपरस्ती में अवैध गतिविधियां अपने चरम पर हैं.
देखा गया कि प्रतिबंधित नशीली कप सीरप रीठी में खुलेआम बिक रही है. बताया गया कि उक्त नशीली कप सीरप का उपयोग युवा पीढ़ी नशे के रूप में कर रही है जिस पर रोक नहीं लगाई जा रही है.
स्थानीय प्रशासन ऐसे व्यवसाईयों पर कार्रवाई करने की बजाए उन्हें संरक्षण देने का काम कर रहा है बताया जाता है. कि रीठी में यह कारोबार जमकर फल-फूल रहा है, युवाओं के साथ क्षेत्र की महिलाएं भी इस व्यापार को आगे बढ़ा रहीं हैं.
सीसी के नाम से क्षेत्र में चर्चित नशीली कप सीरप रीठी की हर गली-मोहल्ले में उपलब्ध है इस नशीली दवाई का सेवन कर युवा पीढ़ी गर्त में जाती दिखाई दे रही है. बताया जाता है कि यह दवाई बिना किसी डॉक्टर की पर्ची के आसानी से मिल जाती है लोग घरों से इसका व्यापार कर रहे हैं.
पचास से साठ रूपए कीमती कप सीरप दो सौ से तीन सौ रूपए बिक रही है. स्थानीय जागरूक लोगों का कहना है कि ऐसे अवैध कारोबारियों पर स्थानीय प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है.