“वयम् भारत” दिखने और समझने किसी भी एक दूसरे न्यूज प्लेटफॉर्म की तरह ही है. लेकिन इसके पीछे की सोच News को New Way में प्रस्तुत करने की है. देश दुनिया में न्यूज पोर्टल्स की भरमार है. न्यूज पोर्टल्स के basic idea को बदलकर, भीड़ से दूर हटकर अपने आप को infotainment की दुनिया में स्थापित करने की सोच है.
नई जेनरेशन और पुरानी जेनरेशन को एक प्लेटफॉर्म तैयार करके देता है. वयम् भारत में Gen-Z के लिए एंटरटेनमेंट और इनफॉर्मेशन का खजाना है. जहां एंटरटेन होने के साथ आज की व्यस्त जिंदगी में झटपट और एक क्लिक पर इनफॉर्मेशन मौजूद है. 20th century की जेनरेशन के लिए भी कंटेंट की दुनिया तैयार की गई है. जिसमें बड़े न्यूज चैनल्स, अखबारों और न्यूज वेबसाइट्स पर मिलने वाली खबरों के पीछे की कहानी और उसकी विस्तृत जानकारी को वयम् भारत अपने सांचे उतरकर आपको परोसता है.
वयम् भारत की सोच सभी पीढ़ियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर सबको सब कुछ प्रदान करना है. अब अलग अलग जेनरेशन को अलग अलग प्लेटफॉर्म पर जाकर जुड़ने की जरूरत नहीं है. जैसा की नाम में लिखा है “वयम् भारत” यानी हम सब का भारत; हम सबके के लिए सब कुछ!!