Vayam Bharat

घर में पाइपलाइन से घुसपैठ, नौकरानी से बहस, चाकू से हमला… सैफ पर हमले को लेकर अब तक क्या खुलासे हुए 

पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान को लेकर गुरुवार को शॉकिंग खबर सुनने को मिली. हमेशा शांत और विवादों से दूर रहने वाले सैफ के साथ बीती रात एक हादसा हुआ. एक अज्ञात शख्स रात के 2 बजे उनके घर में घुसा. एक्टर पर चाकू से वार किए. हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी मिली है कि एक्टर की सर्जरी हो रही है.

Advertisement

सैफ पर हमले को लेकर मुंबई पुलिस का बयान सामने आया है. साथ ही पीआर का ऑफिशियल स्टेटेमेंट भी रिलीज हो चुका है. जानते हैं एक्टर पर हुए अटैक मामले में अब तक क्या-क्या खुलासे हुए हैं.

घुसपैठिए की हुई थी सैफ संग बहस

मुंबई पुलिस के मुताबिक, बीती रात एक अनजान शख्स पहले तो उनके घर में घुसा. फिर वहां मौजूद नौकरानी से बहसबाजी करने लगा. दोनों के बीच हो रही बहस में सैफ अली खान उतरे. उन्होंने शख्स को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन वो एक्टर के समझाने पर भड़क गया और गुस्से में सैफ पर चाकू से 2-3 वार कर दिए. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई.

सैफ-करीना की टीम ने हमले पर क्या कहा?

सैफ की PR टीम की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, सैफ के घर पर चोरी की कोशिश हुई थी. अभी अस्पताल में उनकी सर्जरी हो रही है. मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं. ये पुलिस केस है. हम आपको स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे.

करीना कपूर की टीम ने बयान जारी कर बताया कि उनके घर में चोरी की कोशिश हुई थी. जिसमें सैफ के हाथ में चोट लगी है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बाकी पूरा परिवार ठीक है. मीडिया से धैर्य बनाए रखने को कहा गया है.

सैफ की लगी गंभीर चोट

सूत्रों के मुताबिक, सैफ को 6 जगहों पर इंजरी हुई है. जिनमें से एक गर्दन पर है और एक रीढ़ के करीब है (जो थोड़ी गहरी चोट है). अस्पताल में सैफ का ऑपरेशन चल रहा है. ऑपरेशन थियेटर में प्लास्टिक सर्जन, न्यूरो सर्जन मौजूद हैं, सैफ की नौकरानी भी घायल है लेकिन सैफ के मुकाबले उसे कम चोट आई है.

जानकारी मिली है कि नैनी ने नौकरानी और चोर के बीच बहसबाजी की आवाज सुनी थी. इसके बाद वो तुरंत उठीं. वहीं परिवार को बचाने के लिए सैफ ने हमलावरों से सीधी फाइट ली. इसमें सैफ पर 6 बार चाकू से वार हुए. बाद में चोर भाग गए और एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सैफ के घर में कैसे घुसे चोर?

उस दौरान पूरा परिवार घर पर मौजूद था. करीना और दोनों बच्चे हादसे के वक्त घर पर थे. कहा जा रहा है कि सैफ ने चोरों से अपने परिवार को बचाने के लिए सीधा मुकाबला किया. सूत्रों का कहना है सैफ पर बच्चों के रूम में हमला हुआ. पुलिस जांच में जुटी है कि कैसे हमलावर उनके घर में घुसे. पुलिस पता लगा रही है कि हमलावर बाहर के थे या पहले से बिल्डिंग परिसर में काम करते थे. जांच में पाया गया कि चौकीदार ने किसी को घर में घुसते हुए नहीं देखा था. सैफ के घर में एक पाइपलाइन है जो उनके बेडरूम में जाकर खुलती है. शुरुआती जांच के मुताबिक, काफी संभावनाएं हैं कि चोर घर में वहीं से घुसे हों.

Advertisements