Vayam Bharat

सिर्फ 9 हजार रुपये की सेविंग कर इस स्कीम में करें निवेश, मिलेगा ये लाभ

लॉन्ग टर्म निवेश करने के लिए अगर आप किसी ऐसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं, जहां इन्वेस्ट करने पर आपको किसी प्रकार के बाजार जोखिमों के खतरों का सामना न करना पड़े। ऐसे में आज हम आपको सरकार की एक बेहद ही खास छोटी बचत योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना का नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम है। देश में यह स्कीम काफी लोकप्रिय है। वर्तमान समय में इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है।

Advertisement

इस स्कीम में आप कुल 15 सालों तक निवेश कर सकते हैं। हालांकि, 15 सालों की निवेश अवधि पूरी होने के बाद भी इस स्कीम में आपको दोबारा निवेश करने का विकल्प मिलता है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में आप न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

इसी कड़ी में आइए समझते हैं निवेश के उस फॉर्मूले के बारे में जिसकी मदद से आप 9 हजार रुपये निवेश करके 29 लाख रुपये का बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में खाता खुलवाकर हर महीने 9 हजार रुपये की बचत करके सालाना 1,08,000 निवेश करना होगा।

यह निवेश आपको पूरे 15 सालों तक करना है। पीपीएफ स्कीम में वर्तमान समय में निवेश करने पर आपको 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है। इस ब्याज दर पर गणना करें, तो 15 सालों के बाद मैच्योरिटी के समय आपके पास कुल 29,29,111 रुपये होंगे।

15 सालों की निवेश अवधि के दौरान आपको करीब 16,20,000 रुपये निवेश करने होंगे। वहीं आपने जो यह निवेश किया है उस पर कुल 13,09,111 रुपये की ब्याज मिलेगी।

 

Advertisements