3 लाख लगाकर 33 लाख गंवाए! रायपुर में हेल्थ वर्कर से ऑनलाइन ठगी, केरल पुलिस ने अकाउंट फ्रीज किया

रायपुर में शातिर ठग ने करीब 2 लाख 75 हजार रुपए भेजकर 33 लाख की ठगी की है। सरकारी कर्मचारी और उसकी पत्नी को शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का लालच देकर फंसाया था। मुनाफे के भेजे पैसे भी केरल में किए गए फ्रॉड के हैं, इसलिए केरल पुलिस ने पीड़ित के अकाउंट को फ्रिज कर दिया।

अब पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी अपने अकाउंट को अन-फ्रीज कराने के लिए भटक रहा है। उसने मोवा पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें अपने साथ ठगी की वारदात के बारे में बताया है।

जानिए कैसे हुआ फ्रॉड

मोवा थाना प्रभारी कमलेश देवांगन ने बताया कि दलदल सिवनी निवासी मनोज कुमार स्वास्थ्य विभाग में काम करते हैं। वॉट्सऐप नंबर पर ठग ने खुद को SBI Securities और IBHK (IBHKR Z33-Origin Capital Increase Plan) का एजेंट बताकर संपर्क किया।

उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें पहले से कई लोग शामिल थे। ग्रुप में शेयर मार्केट में मुनाफे की गारंटी देने का दावा किया गया, जिसके बाद झांसे में आकर उन्होंने 7 अक्टूबर 2024 को अपनी पत्नी के एचडीएफसी खाते से यूको बैंक के एक खाते में 2 लाख रुपए ट्रांसफर किए।

अलग-अलग खातों से 32.80 लाख ट्रांसफर

इसके तीन दिन बाद 2.75 लाख रुपए मुनाफे के रूप में वापस आए, जिससे उन्हें भरोसा हो गया। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी ने 3 से 15 अक्टूबर 2024 के बीच अलग-अलग खातों में 32 लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इन ट्रांजेक्शन में बंधन बैंक, यूको बैंक, ICCIC, HDFC और रोहताश इलेक्ट्रिसिटी जैसे खातों में रकम भेजी गई।

इस दौरान कुछ राशि उनके HUF खाते से भी भेजी गई। इसके बाद जब उनके खातों में कोई लेनदेन नहीं हुआ और बैंक से जानकारी ली गई, तो पता चला कि उनके खाते में 2.75 लाख रुपए एक फ्रॉड खाते से आए थे। जिस कारण उनके बैंक खाते फ्रीज कर दिया गया है।

ठगी के पैसे खाते में किए ट्रांसफर

मनोज के बैंक अकाउंट में जो रुपए आए थे, वह फ्रॉड ने किसी केरल के व्यक्ति से ठगी कर भेजे थे, जिसके बाद साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, त्रिशूर (केरल) को मामले की शिकायत की। आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट और अन्य दस्तावेज ईमेल किए, लेकिन अब तक उनके खाते अन-फ्रीज नहीं हुए हैं।

पीड़ित मनोज ने बताया कि उनके खाते से सैलरी और लोन की किस्तें कटती हैं, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानी हो रही है। इस मामले में उन्होंने पुलिस से जल्द एक्शन लेने की मांग की है।

इन तरीकों से होता है फ्रॉड

  • शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा
  • अनजान लोगों के वॉट्सऐप ग्रुप में न जुड़ें
  • किसी प्रकार की किसी से जानकारी साझा न करें।
  • कस्टम विभाग, पुलिस अधिकारी, CBI या ED का अधिकारी बताकर ठगी।
  • पार्सल कैंसिल, पार्सल में एटीएम कार्ड, ड्रग्स का डर दिखाकर ठगी।
  • डिजिटल अरेस्ट के नाम पर भी ठगी।
  • पार्सल के नाम पर एक मोबाइल नंबर पर कॉल करने कहा जाता है।
  • इससे कस्टमर का कॉल फारवर्ड एक्टिवेट हो जाता है।
  • कई जानकारियां ठगों के पास चली जाती है।
  • किसी भी लुभावने या सस्ती कीमतों पर मिलने वालों सामान को खरीदते समय कैश ऑन डिलीवरी में लेनदेन करें।
  • अनजान व्यक्ति जिसका नंबर आपके मोबाइल पर सेव नहीं है, उसके साथ कभी भी कोई निजी जानकारी, बैंकिंग जानकारी, ओटीपी, आधार एप डाउनलोड या सर्च करने से बचें।
  • खुद की पहचान छुपाकर इंटरनेट मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप जैसे सोशल माध्यम से अश्लील लाइव चैट करने से बचें।
Advertisements