सुल्तानपुर जिले की मंडी समिति में भ्रष्टाचार की जांच शुरू, डिप्टी डायरेक्टर ने‌ व्यापारियों से मांगे साक्ष्य

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले की मंडी समिति अमहट में भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्रवाई शुरू हो गई है. व्यापारियों और मंडी सब्जी फल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने 19 जून को यह शिकायत भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री से की थी. प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने इस मामले को निदेशक मंडी परिषद इंद्र विक्रम सिंह के संज्ञान में लाया. निदेशक ने डिप्टी डायरेक्टर को जांच का आदेश दिया.

Advertisement

उप जिलाधिकारी ने त्रिपाठी से साक्ष्य और सबूत मांगे हैं. व्यापारी साक्ष्य और सबूत इकट्ठा कर शपथ पत्र के साथ जांच अधिकारी को सौंपेंगे. इस संबंध में आज प्रदेश मंत्री त्रिपाठी की मौजूदगी में भारतीय फल एवं सब्जी व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद शमी की अध्यक्षता में बैठक हुई. त्रिपाठी ने निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को हटाने की मांग भी की. जांच में प्रथम दृष्टया संविदा बाबू मुकेश कुमार को कार्यमुक्त कर दिया गया है.

हालांकि, मंडी समिति के इंस्पेक्टर सुभाष पांडे और भीम प्रकाश अभी भी अपने पदों पर बने हुए हैं. सभी साक्ष्य और शपथ पत्र जांच अधिकारी के साथ निदेशक मंडी परिषद उत्तर प्रदेश को भी दिए जाएंगे। आज मंडी सचिव के कार्यालय में कुछ साक्ष्य जमा किए गए हैं. बैठक में मंडी अध्यक्ष मोहम्मद शमीम और लाइया मेराज नदीम भी मौजूद थे.

Advertisements