Vayam Bharat

बालोद के प्रमुख मंदिरों के प्रसादों की जांच हुई शुरू, तिरुपति मामले के बाद प्रशासन का फुल एक्शन

Chattisgarh: तिरुपति मंदिर प्रसाद मामले के बाद अब बालोद जिले के भी बड़े मंदिरों में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा साथ ही इसके तहत मंदिरों में बनने वाले प्रसादों की जांच की जाएगी. इसी घड़ी में बालोद जिले के सबसे बड़े शक्तिपीठ मां गंगा मैया मंदिर में नवरात्रि के पूर्व प्रसाद की जांच करने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची से लेकर अन्य सभी जगह के प्रसाद की जांच करते हुए मंदिर प्रबंधन से प्रसाद के विषय में चर्चा की गई जहां पर यह बात सामने आई है कि नवरात्रि और विशेष पर्व के अलावा बाकी समय यहां पर सूखे मेवा जैसे नारियल इलायची मूंगफली इत्यादि के प्रसाद वितरित किए जाते हैं.

Advertisement

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महेश सूर्यवंशी ने बताया कि देश के तिरुपति मंदिर में प्रसाद में मिलावट की घटना के बाद हमने सतर्कता से सभी प्रमुख मंदिरों के प्रसाद को जांच करने का निर्णय लिया है और सभी प्रसाद सुपरविजन में है उन्होंने कहा कि टीम मंदिरों में जांच कर रही है वहीं नवरात्रि का पर्व आने वाला है तो इस समय भी विशेष रूप से प्रसाद की जांच की जाएगी. आपको बता दें कि हिंदुओं के आस्था के खिलवाड़ से जुड़े इस विषय में शासन एवं प्रशासन ने काफी गंभीरता दिखाई है और अब सभी मंदिरों के प्रसाद में जांच की बात सामने आ रही है.

खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी भारत पटेल बालोद जिले के सबसे बड़े गंगा मैया मंदिर पहुंचे और उन्होंने प्रसाद की जांच की उन्होंने बताया कि अन्य जो यहां पर प्रमुख मंदिर है उनके भी प्रसाद की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि बालोद जिले के जितने भी मंदिर हैं वहां अन्यत्र समय में सूखा प्रसाद ही वितरित किए जाते हैं गीला प्रसाद बनाने की प्रक्रिया यहां पर नहीं है इसलिए यहां पर किसी तरह के घबराने वाली कोई बात सामने नहीं आई है नवरात्र में जो प्रसाद बनाए जाते हैं उसके लिए मंदिर प्रबंधन समिति से चर्चा भी की जाएगी.

सौजन्य से बांटते हैं प्रसाद

बालोद जिले के प्रमुख मंदिर जैसे मां गंगा मैया मंदिर मां सिया देवी मंदिर गंजपारा के दुर्गा मंदिर सहित कैसे मंदिर हैं जहां पर नवरात्र में विशेष प्रसादी का आयोजन किया जाता है. परंतु यहां पर भक्तों की संख्या लाखों में है ऐसे में कई भक्त दिन के हिसाब से अपने-अपने सौजन्य से प्रसाद का वितरण करते हैं, अब देखना यह होगा कि अलग-अलग दिन बनाए जाने वाले प्रसाद कि जांच करना विभाग के लिए कितना चैलेंजिंग रहेगा. वैसे भी विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है अधिकारियों ने कहा कि सभी तरह सुपरविजन में प्रसाद की जांच को रखा गया है.

 

Advertisements