देश की राजधानी दिल्ली और राजस्थान से पुलिस ने तीन ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कीम और ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे हाईटेक स्कैम के जरिए लोगों को चूना लगा रहे थे. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने द्वारका क्षेत्र में लगातार हो रही ठगी की शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक वर्मा (20) टोंक, सुरेन्द्र कुमार डूडी (सीकर) और हरियाणा के सिरसा निवासी राजवीर के रूप में हुई है जिसे दिल्ली से पकड़ा गया.
पुलिस के मुताबिक, दीपक वर्मा और राजवीर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड में शामिल थे, जबकि सुरेन्द्र ‘डिजिटल अरेस्ट’ स्कैम में संलिप्त पाया गया है. यह स्कैम आमतौर पर लोगों को यह कहकर डराने पर आधारित होता है कि उनका नाम किसी अपराध में है और उनसे तुरंत पैसे मांगे जाते हैं.
कॉलेज छात्र की भूमिका भी आई सामने
जांच के दौरान पता चला कि दीपक वर्मा कॉलेज छात्र है और उसे फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड उपलब्ध कराने के लिए भुगतान किया जाता था. सुरेन्द्र को यह काम उसके चचेरे भाई ने दिलवाया था, जबकि राजवीर ने अपने एक मित्र के कहने पर अपनी कंपनी के नाम से चालू खाता खुलवाया था, जिसका इस्तेमाल ठगी के पैसे को इधर-उधर करने के लिए किया जाता था.
पुलिस ने बताया कि एक सप्ताह में कई जगह छापेमारी कर इन आरोपियों को दबोचा गया. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और इनके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वो ऑनलाइन स्कीम्स के झांसे में न आएं और किसी भी अनजान कॉल या इन्वेस्टमेंट प्रस्ताव पर सावधानी बरतें.