नॉर्थ ईस्‍ट में ₹1 लाख करोड़ का निवेश! गौतम अदाणी ने बताया- कैसे पूरे करेंगे पूर्वोत्तरवासियों के सपने

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने राइजिंग नॉर्थ ईस्‍ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 में अपने संबोधन के दौरान पूर्वोत्तर भारत के विकास के लिए ग्रुप की प्रतिबद्धता को दोहराया. इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र में निवेश के अवसरों को सामने लाना और वैश्विक साझेदारियों को बढ़ावा देना है.

Advertisement

गौतम अदाणी ने अपने भाषण की शुरुआत नॉर्थ ईस्ट की बदलती तस्वीर की सराहना से की. उन्होंने कहा, ‘पूर्वोत्तर के पहाड़ों और घाटियों में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है.’ उन्होंने इस क्षेत्र की रणनीतिक अहमियत पर भी जोर दिया.

उन्‍होंने बताया कि अदाणी ग्रुप ने असम में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और अगले 10 वर्षों में नॉर्थ ईस्ट में अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.’ इस प्रकार ग्रुप का कुल निवेश 1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने वाला है, जिससे क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी.

अदाणी ग्रुप ने अपने संबोधन में स्‍थानीयता, रोजगार, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, ग्रीन एनर्जी पर जोर दिया और कहा कि यहां के लोगों के सपनों के साथ अदाणी ग्रुप हमेशा खड़ा रहेगा.

यहां पढ़ें उनकी पूरी स्‍पीच

नमस्कार. नॉर्थ ईस्‍ट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोलना मेरे लिए एक सम्मान की बात है.

पिछले एक दशक में, नॉर्थ ईस्‍ट की पहाड़ियों और घाटियों में भारत की विकास गाथा का एक नया अध्याय खुल रहा है. ये एक ऐसी कहानी है जो विविधता भरी है और अब तक अनदेखी संभावनाओं में निहित है. ये क्षेत्र अब हमारे सांस्कृतिक गर्व, आर्थिक संभावनाओं और रणनीतिक दिशा का स्रोत बन चुका है.

और इस उभार के पीछे एक ऐसे नेता की दूरदृष्टि है, जिन्होंने सीमाओं को नहीं, बल्कि नई शुरुआतों को पहचाना.

माननीय प्रधानमंत्री जी, जब आपने कहा, ‘एक्ट ईस्ट, एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट,’ तो आपने नॉर्थ ईस्‍ट को जागने का आह्वान दिया.

65 व्यक्तिगत यात्राएं.

2014 से अब तक 6.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश.

सड़क नेटवर्क को बढ़ाकर 16,000 किलोमीटर करना.

एयरपोर्ट्स की संख्या को बढ़ाकर 18 करना.

ये केवल नीतियां नहीं हैं.

ये आपकी बड़ी सोच की पहचान है.

ये आपके विश्वास प्रणाली की पहचान है.

ये आपके ‘सबका साथ – सबका विकास’ के विश्वास की पहचान है.

तीन महीने पहले, असम में हमने 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का संकल्प लिया था.

आज, एक बार फिर, आपके नेतृत्व से प्रेरित और विनम्र होकर, मैं घोषणा करता हूं कि अदाणी समूह आने वाले 10 वर्षों में नॉर्थ ईस्‍ट क्षेत्र में अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा.

हमारा फोकस ग्रीन एनर्जी पर होगा- जिसमें स्मार्ट मीटर, हाइड्रो, पंप्ड स्टोरेज, पावर ट्रांसमिशन, सड़कें और राजमार्ग, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स, साथ ही कौशल और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से क्षमता निर्माण शामिल है.

लेकिन हम केवल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में ही नहीं, लोगों में निवेश करेंगे.

हमारी हर पहल में स्थानीय नौकरियों, स्थानीय उद्यमिता और समुदाय की भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी.

यही है विकसित भारत 2047 का सार.

माननीय प्रधानमंत्री जी, हम आपके विजन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे.

माननीय मुख्यमंत्रियों, हम आपके लोगों का हाथ थामेंगे.

माननीय नॉर्थ ईस्‍ट मिनिस्‍टर जी, हम आपके मिशन की गूंज बनेंगे.

और नॉर्थ ईस्‍ट के हमारे भाइयों और बहनों,

हम अदाणी ग्रुप की ओर से आपके सपनों, आपकी गरिमा और आपके भविष्य के साथ खड़े रहेंगे.

धन्यवाद. जय हिंद.

Advertisements