केवल 3454 रुपये की EMI पर मिल रहा iPhone 17, जानें ऑफर

iPhone 17 Buy On EMI: एपल ने अपना नया आईफोन 17 भारत में लॉन्च कर दिया है. 19 सितंबर से इसकी सेल भी शुरू हो गई है. यदि आप भी नया आईफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बचट कम पड़ रहा है तो चिंता की बात नहीं है. कंपनी ने ग्राहकों के लिए आसान पेमेंट ऑप्शन पेश किए हैं, जिसके तहत अब इसे केवल ₹3,454 की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है.

नया iPhone 17 लॉन्च और फीचर्स
आईफोन 17 पांच शानदार कलर्स- लैवेंडर, सेज, मिस्ट ब्लू, ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध है और इसमें पहले से ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें नया और फास्ट A19 चिप मौजूद है, जो इसे परफॉर्मेंस और बैटरी के मामले में और भी दमदार बनाता है.

कीमत और EMI ऑफर
iPhone 17 की शुरुआती कीमत ₹82,900 रखी गई है. लेकिन ग्राहकों के लिए कंपनी ने आसान फाइनेंसिंग ऑप्शन भी दिए हैं. अब इसे नो-कॉस्ट EMI पर सिर्फ ₹3,454 प्रति माह में खरीदा जा सकता है. यह ऑफर खासकर उन ग्राहकों के लिए खास है जो एकमुश्त रकम चुकाने के बजाय किस्तों में भुगतान करना चाहते हैं. इसके अलावा आईफोन 17 की खरीद पर कैशबैक और अन्य क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट भी मिल रहे हैं. हालांकि, इसके लिए शर्तें और नियम लागू होंगे.

कहां से खरीद सकते हैं आईफोन 17
यह ऑफर देशभर के एपल अधिकृत स्टोर पर उपलब्ध है. इसके अलावा ग्राहक नजदीकी रिटेल स्टोर के साथ ऑफलाइन स्टोर जैसे क्रोमा और रिलायंस डिजिटल जैसे प्लेटफार्म से भी आईफोन 17 खरीद सकते हैं. अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म भी आईफोन 17 बेच रहे हैं.

देखें सभी आईफोन मॉडल की भारत में कितनी है कीमत

मॉडल स्टोरेज कीमत (₹ में)
iPhone 17 256GB ₹82,900
512GB ₹1,02,900
iPhone 17 Pro 256GB ₹1,34,900
512GB ₹1,54,900
1TB ₹1,74,900
iPhone 17 Pro Max 256GB ₹1,49,900
512GB ₹1,69,900
1TB ₹1,89,900
2TB ₹2,29,900
iPhone Air 256GB ₹1,19,900
512GB ₹1,39,900
1TB ₹1,59,900
Advertisements
Advertisement