iPhone 17 Pro Price: क्यों Apple ने 7 साल बाद बढ़ाई प्रो वेरिएंट की कीमत? ये है वजह

Apple ने सात साल में पहली बार आईफोन प्रो की कीमतों में बढ़ातरी की है. कंपनी ने नई सीरीज को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि कुछ मॉडल्स की कीमतों में बदलाव हुआ है. केवल प्रो वेरिएंट की नहीं बल्कि प्लस वेरिएंट की जगह लेने आए एयर वेरिएंट की भी कीमत प्लस वेरिएंट से ज्यादा तय की गई है.

Advertisement1

iPhone 17 Pro Price: कितनी बढ़ी कीमत?

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, नए आईफोन 17 प्रो की कीमत 1099 डॉलर (लगभग 97002 रुपए) से शुरू होती है जो पिछले साल के iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग 88175 रुपए) से 100 डॉलर (लगभग 8826 रुपए) ज्यादा है. हालांकि, नई कीमत में 256 जीबी स्टोरेज मिलती है, जबकि पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 16 प्रो में 128GB स्टोरेज थी यानी स्टोरेज के मामले में आईफोन 17 अब दोगुनी स्टोरेज ऑफर करेगा.

iPhone Plus से इतना महंगा है iPhone Air

प्रो वेरिएंट के अलावा Apple ने अपने लाइनअप में बदलाव की घोषणा की है और प्लस वेरिएंट को पतले आईफ़ोन एयर से रिप्लेस कर दिया है. इस नए मॉडल की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग 88175 रुपए) है, जो प्लस मॉडल से 100 डॉलर (लगभग 8826 रुपए) ज्यादा है. Apple के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Greg Joswiak ने जोर देकर कहा कि पूरे लाइनअप में एंट्री-लेवल स्टोरेज बढ़ा दी गई है.

Apple iPhone Price: क्यों बढ़ रही कीमतें?

इसके अलावा, टेक एनालिस्ट और निवेशकों को पहले से ही कीमतों में बदलाव की उम्मीद थी. सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस तिमाही में एपल को 1 अरब डॉलर से ज्यादा का टैरिफ खर्च उठाना पड़ा है. कंपनी टैरिफ का बोझ कम करने के लिए उत्पादन को चीन से भारत शिफ्ट कर रही है, लेकिन वित्तीय प्रभाव (फाइनेंशियल इम्पैक्ट) प्रोडक्ट्स की कीमतों को भी प्रभावित कर रहा है. प्रो और एयर मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद, Apple ने iPhone 17 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 70522 रुपए) तय की है.m

Advertisements
Advertisement