Apple iPhone 17 Series को लॉन्च कर दिया गया है और इस नई सीरीज में उतारे गए iPhone 17 Pro में एक से बढ़कर एक खूबियां दी गई हैं. फ्लैगशिप फीचर्स के साथ लॉन्च हुए इस नए आईफोन मॉडल की सीधी टक्कर Google Pixel 10 Pro से होगी. आइए जानते हैं कि कागजी तौर पर इन दोनों ही मॉडल्स में से कौन सा फोन ज्यादा दमदार फीचर्स के साथ आता है?
iPhone 17 Pro vs Google Pixel 10 Pro Specifications
डिस्प्ले: आईफोन 17 प्रो में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.3 इंच LTPO OLED पैनल दिया गया है जो एचडीआर10 और डॉल्बी विजन सपोर्ट करता है, ये फोन आपको 3000 निट्स ब्राइटनेस के साथ मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए सैरेमिक शील्ड 2 ग्लास का इस्तेमाल किया है. वहीं, दूसरी ओर पिक्सल 10 प्रो में भी 6.3 इंच LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और HDR10 प्लस सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन की पीक ब्राइटनेस एपल से ज्यादा है, ये फोन आपको 3300 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ मिलेगा.
चिपसेट: परफॉर्मेंस की बात करें तो आईफोन 17 प्रो में A19 Pro चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है. पहली बार एपल ने प्रो वेरिएंट को 2 टीबी वेरिएंट में लॉन्च किया है, 2 टीबी के अलावा ये फोन 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी वेरिएंट में आपको मिल जाएगा. वहीं, दूसरी ओर पिक्सल स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए टेंसर जी5 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. ये फोन 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है.
ऑपरेटिंग सिस्टम: आईफोन 17 प्रो को नए और इंप्रूव्ड Apple Intelligence के साथ उतारा गया है, ये नया आईफोन मॉडल iOS 26 पर काम करता है. वहीं दूसरी ओर पिक्सल 10 प्रो की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 16 के साथ आता है और जेमिनी बेस्ड गूगल एआई पर काम करता है.
बैटरी बैकअप: हर बार की तरह कंपनी ने बैटरी क्षमता के बारे में तो जिक्र नहीं किया लेकिन ये जरूर दावा किया है कि इस फोन के साथ ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 33 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है. वहीं, अगर पिक्सल 10 प्रो की बात करें तो ये फओन 4870 एमएएच बैटरी के साथ आता है और इस फोन की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये फोन सिंगल चार्ज पर 24 घंटे से ज्यादा समय तक साथ निभाता है.
कैमरा: 8x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आईफोन 17 प्रो में 48 मेगापिक्सल के तीन कैमरा दिए गए हैं (प्राइमरी, टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड). वहीं, पिक्सल 10 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 48 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है.
iPhone 17 Pro vs Google Pixel 10 Pro Price in India
आईफोन 17 प्रो के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी. 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपए, 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,54,900 रुपए और 1 टीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1,74,900 रुपए है. वहीं, पिक्सल 10 प्रो के सिंगल 16 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 1 लाख 09 हजार 999 रुपए में बेचा जा रहा है.
कलर ऑप्शन्स: आईफोन 17 प्रो को डीप ब्लू, कॉस्मिक ऑरेंज और शील्ड तीन कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है. वहीं, पिक्सल 10 प्रो को Porcelain, Moonstone, Obsidian और Jade चार रंगों में खरीदा जा सकता है.
ध्यान दें: कागजी तौर पर दोनों ही फोन के फीचर्स दमदार हैं लेकिन लड़ाई पहले से कहीं अधिक करीबी है, लेकिन असल में ये दोनों फोन कैसे हैं यानी इनकी परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ और सबसे जरूरी कैमरा कैसा है? ये सभी चीजें कैसी हैं, ये केवल टेस्टिंग के दौरान ही पता चल पाएगा.