Vayam Bharat

IPL 2025 के ऑक्शन की तारीखों का ऐलान, 24 और 25 नवंबर को सऊदी में होगी खिलाड़ियों की नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए खिलाड़ियों के मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो गया है. 24 और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में ऑक्शन किया जाएगा. जेद्दा के अबादी अल जोहर एरिना (जिसे बेंचमार्क एरिना के नाम से भी जाना जाता है) में ऑक्शन कार्यक्रम का आयोजन होगा. वहीं यहां से 10 मिनट की दूरी पर स्थित होटल शांगरी-ला में खिलाड़ियों व अन्य लोगों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी. आईपीएल अथॉरिटी की तरफ से बताया गया है कि उनकी संचालन टीम वीजा और लॉजिस्टिक्स आवश्यकताओं के लिए सभी खिलाड़ियों व अन्य स्टाफ के संपर्क में रहेगी.

Advertisement

दरअसल, सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट रिलीज कर दी थी. इसके बाद सभी को ऑक्शन की तारीखों की घोषणा का इंतजार था. करोड़ों क्रिकेट फैन्स इस पल का इंतजार कर रहे थे. अब तारीखों के ऐलान के बाद सभी को इंतजार है कि किस खिलाड़ी पर कौन सी फ्रेंचाइसी कितने की बोली लगाती है. ऑक्शन की तारीख और जगह की आधिकारिक घोषणा से पहले तक कहा जा रहा था कि खालिड़ियों की नीलामी सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होगी. हालांकि नीलामी जेद्दा में होगी.

10 फ्रेंचाइजी खर्ज कर सकेंगी 641.5 करोड़

बता दें कि इस साल की नीलामी बहुत बड़ी है, जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह जैसे भारत के हाई प्रोफाइल सितारे शामिल होने जा रहे हैं. 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल मिलाकर 204 स्लॉट के लिए खर्च करने के लिए लगभग 641.5 करोड़ रुपये होंगे. इन 204 स्लॉट में से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित हैं. अब तक, 10 फ्रेंचाइजी ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनका कुल खर्च 558.5 करोड़ रुपये है.

IPL खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट

गुजरात टाइटन्स (GT)

– शुभमन गिल (16.5 करोड़)

– राशिद खान (18 करोड़)

– साई सुदर्शन (8.5 करोड़)

– शाहरुख खान (4 करोड़)

– राहुल तेवतिया (4 करोड़)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

– निकोलस पूरन (21 करोड़)

– मयंक यादव (11 करोड़)

– रवि बिश्नोई (11 करोड़)

– आयुष बदोनी (4 करोड़)

– मोहसिन खान (4 करोड़)

मुंबई इंडियंस (MI)

– हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़)

– सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़)

– रोहित शर्मा (16.30 करोड़)

– जसप्रीत बुमराह (18 करोड़)

– तिलक वर्मा (8 करोड़)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

– ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़)

– मथीशा पथिराना (13 करोड़)

– शिवम दुबे (12 करोड़)

– रवींद्र जडेजा (18 करोड़)

– महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

– पैट कमिंस (18 करोड़)

– हेनरिक क्लासेन (23 करोड़)

– अभिषेक शर्मा (14 करोड़)

– ट्रेविस हेड (14 करोड़)

– नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

– विराट कोहली (21 करोड़)

– रजत पाटीदार (11 करोड़)

– यश दयाल (5 करोड़)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

– अक्षर पटेल (16.50 करोड़)

– कुलदीप यादव (13.25 करोड़)

– ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़)

– अभिषेक पोरेल (4 करोड़)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

– सुनील नरेन (12 करोड़)

– रिंकू सिंह (13 करोड़)

– आंद्रे रसेल (12 करोड़)

– वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़)

– हर्षित राणा (4 करोड़)

– रमनदीप सिंह (4 करोड़)

Advertisements