IPL 2025 का नया शेड्यूल जारी, 6 मैदानों में खेले जाएंगे 17 मैच; देखें फाइनल की नई तारीख

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के बाकी मैचों के शेड्यूल के ऐलान का इंतजार सोमवार (12 मई) को खत्म हो गया। प्लेऑफ के 4 मुकाबलों समेत कुल 16 मैच 17 मई से 3 जून के बीच 6 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 9 मई को एक हफ्ते के लिए आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया था। वह सीजफायर के बाद एक बार फिर टूर्नामेंट को शुरू करने को तैयार है।

Advertisement

IPL के बाकी मैचों का शेड्यूल जारी हो गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को अपने सभी विदेशी खिलाड़ियों को भारत वापस बुलाने के लिए कह दिया। गुजरात टाइटंस ने रविवार (12 मई) को ही प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। सोमवार (12 मई) को यह खबर आई कि मुंबई इंडियंस मंगलवार (13 मई) को प्रैक्टिस शुरू करेगी।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस शीर्ष पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे और पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर है। मुंबई इंडियंस चौथे और दिल्ली कैपिटल्स 5वें नंबर पर है। चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं।

Advertisements