इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शेड्यूल एक बार फिर बदला गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बाद इस लीग का शेड्यूल बदला गया था लेकिन अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. नए शेड्यूल के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जो मैच 23 मई को बेंगलुरु में खेलना था वो अब वहां नहीं होगा. उस मुकाबले को अब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने ये फैसला बेंगलुरु के मौसम को देखते हुए लिया है. दरअसल आने वाले 2-3 दिन में साउथ इंडिया में काफी ज्यादा बारिश की आशंका है जिससे आरसीबी और हैदराबाद का मैच धुलने के आसार थे और इसलिए आईपीएल आयोजकों ने ये बड़ा फैसला लिया है.
अब बेंगलुरु में नहीं खेलेगी RCB
आईपीएल के इस फैसले के बाद आरसीबी को अपने बचे हुए दोनों मुकाबले घर से बाहर ही खेलने होंगे. 23 मई को आरसीबी का मुकाबला हैदराबाद से है. वहीं 27 मई को उसे लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलना है. मतलब बेंगलुरु में अब कोई मैच नहीं होगा.
आरसीबी का पिछला मैच हुआ था रद्द
आरसीबी का पिछला मैच बारिश के चलते ही रद्द हो गया था. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 17 मई को होने वाला मैच बेंगलुरु में था और उस मैच में गेंद डलना तो छोड़िए टॉस तक नहीं हो पाया. अब बेंगलुरु में 23 मई को भी बारिश की आशंका है. यही वजह है कि इस मैच को शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें इस मैच के होने से आरसीबी को काफी फायदा होगा क्योंकि वो अगर ये मैच जीतेगी तो अंक तालिका में वो टॉप पर पहुंच सकती है. वहीं दूसरी ओर दूसरी टीमों के लिए ये बुरी खबर की तरह है.