IPL के रोबोट ‘चंपक’ ने बढ़ाईं BCCI की मुश्किलें, दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) अब अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर है. सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मेहनत कर रही हैं. इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है. लेकिन इस दौरान AI रोबोट डॉग ‘चंपक’ भी खूब सुर्खियों में रहा. टॉस के समय से लेकर मैच के हर रोमांचक मोड़ पर चंपक अपना करतब दिखाते नजर आया. लेकिन अब इस रोबोट का नाम चंपक रखने को लेकर बीसीसीआई मुश्किलों में है.

Advertisement

दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने इस रोबोट का नाम चंपक रखने को लेकर बीसीसीआई को नोटिस जारी किया है. बच्चों की पत्रिका ‘चंपक’ ने अदालत में एक याचिका दायर कर AI रोबोट का नाम चंपक रखने को ट्रेडमार्क उल्लंघन बताया था. चंपक पत्रिका के मुकदमे में दिल्ली हाई कोर्ट ने BCCI को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दिल्ली हाई कोर्ट ने BCCI को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई तय की गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोबोट का नाम चंपक फैन पोल के जरिए रखा गया है. आईपीएल मैच के दौरान फैंस से इस रोबोट के नामकरण के लिए राय मांगी गई थी. जिसके बाद चंपक नाम पर सबसे ज्यादा दर्शकों ने मुहर लगाई. इसके बाद से इसका नाम चंपक है. चंपक को टॉस के समय देखा जा सकता है. जब दोनों टीमें मैदान में उतरती हैं तो भी चंपक को उनके साथ देखा जाता है.

यही नहीं कई खिलाड़ियों का वीडियो भी चंपक के साथ मस्ती करते हुए वायरल हुआ है. धोनी का वीडियो तो खासा चर्चा में आया था जब उन्होंने इसे उठाकर एक जगह से दूसरी जगह रखा था. यही नहीं सुनील गावस्कर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो चंपक के साथ मस्ती करते दिखे थे.

Advertisements