GPM : कोच्चि, केरल में 11 से 14 अप्रैल तक आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएस भावना गुप्ता (एसपी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) और आकर्षी कश्यप (डीएसपी, प्रोबेशन) के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ महिला बैडमिंटन टीम ने कांस्य पदक हासिल कर इतिहास रचा। यह पहला मौका है जब राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ ने इस टूर्नामेंट में टीम पदक जीता है.
भावना गुप्ता और आकर्षी कश्यप ने महिला युगल और मिश्रित युगल जैसे अन्य इवेंट्स में भी क्वालीफाई किया है, जिनके परिणाम अभी प्रतीक्षित हैं। उम्मीद है कि टीम और पदक जीतेगी.
टेबल टेनिस में आईपीएस भावना गुप्ता का दबदबा
टेबल टेनिस में भावना गुप्ता ने व्यक्तिगत एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया. उन्होंने फाइनल में मिजोरम पुलिस की खिलाड़ी को हराकर यह उपलब्धि हासिल की.