ईरान और इजरायल के बीच युद्ध भयावह मोड़ पर पहुंच चुका है. दोनों ही देश एक-दूसरे पर मिसाइल हमले कर रहे हैं. जिसकी वजह से वहां रह रहे आम नागरिकों को जान गंवानी पड़ रही है. लोग खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं. इजरायल के साथ चल रहे युद्ध की वजह से ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर रखा है.
इस बीच ईरान ने भारतीय समुदाय के लोगों के निकासी के लिए अपना एयरस्पेस खोल दिया है. आज (शुक्रवार) की रात को ईरान से नई दिल्ली 1,000 भारतीय नागरिक पहुंचेंगे. भारतीय नागरिकों को ईरान से दिल्ली लाने के लिए मशहद से एयर चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था की गई है. ईरान के ही विमान से ही भारतीय वतन लौटेंगे.
ईरान के स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जो लोग भारतीय ईरान छोड़कर जाना चाहते हैं उनके लिए चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्रीय तनाव के बीच ईरान भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहता है.
#WATCH | Delhi | Iranian Deputy Chief of Mission in India Mohammad Javad Hosseini says, "…We have shown some of the new capabilities, even the Israelis were shocked… If they are looking for peace, we have told the countries that before condemning Israel, any ceasefire is… pic.twitter.com/P4Xo0Fk0eI
— ANI (@ANI) June 20, 2025
ईरान की ओर से ये व्यवस्था तब की गई है जब दो दिन पहले भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ की शुरूआत की. इस ऑपरेशन के तहत भारत सरकार ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को वतन लौटने में मदद कर रही है. इजरायल से बढ़ते सैन्य हमलों की वजह से मध्य पूर्व में तनाव चरम पर पहुंच गया है.
ईरान ने भारत से की निंदा की मांग
ईरान ने भारत से अपील की है कि वह इजरायल की ओर से की जा रहे हमलों की निंदा करे. ईरान ने कहा कि अगर भारत ऐसा नहीं करता है तो वह हमला करने वालों को प्रोत्साहन देगा, जो खुद के सामने दूसरे को हीन समझते हैं. इजरायल खुद को पीड़ित बताकर हमलावर की भूमिका निभाता है.
भारत में ईरानी मिशन के उप प्रमुख जावेद हुसैनी ने क्या कहा?
भारत में ईरानी मिशन के उप प्रमुख मोहम्मद जावेद हुसैनी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, ‘ईरान ने ताजा हमला कर अपनी सैन्य क्षमताओं को दिखाया है, जिससे इजरायल भी हैरान हो गया. अगर वे शांति चाहते हैं, तो हमने देशों से कहा है कि पहले इजरायल की ओर से किए जा रहे हमलों की निंदा. उससे पहले सीजफायर बेकार है. ईरान लंबे संघर्ष के लिए तैयार है. ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष से पड़ोसी देशों, भारत जैसे देशों के हित में नहीं होगा. इस संघर्ष से हर कोई प्रभावित होगा’.
पाकिस्तान पर क्या बोला ईरान?
ईरान ने पाकिस्तान का बिना नाम लिए हुए कहा है कि अगर ईरान-इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष में अगर कोई तीसरे देश की एंट्री होती है तो इससे स्थिति और बिगड़ सकती है.
अमेरिका पर क्या बोला ईरान?
ईरान ने अमेरिका पर मनोवैज्ञानिक युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है. ईरान ने कहा है कि अमेरिका इस संघर्ष को और जटिल बनाने की कोशिश में जुटा है.
अस्पताल नहीं, सैन्य कार्यालय को बनाया निशाना: ईरान
ईरान ने इजरायल के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें इजरायल ने दावा किया कि ईरान ने उनके अस्पताल पर मिसाइलों से हमला किया है. ईरान का कहना है कि उसने अस्पताल नहीं, बल्कि इजरायल के सैन्य कार्यालय पर हमला किया है. ईरान ने इसे संभावित ‘कोलेट्रल डैमेज’ बताया है.
हॉर्मुज जलडमरूमध्य क्या बंद करेगा ईरान?
ईरान ने स्पष्ट किया है कि हॉर्मुज जलडमरूमध्य को ब्लॉक करने के विकल्प पर अभी विचार किया जा रहा है. इसे अभी लागू नहीं किया जा रहा है. अगर इजरायल के साथ संघर्ष जारी रहा तो ब्लॉक करने पर मजबूर होंगे.