ईरानी राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर पूरी तरह तबाह, राष्ट्रपति रईसी के मारे जाने की खबर, मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले का हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस बीच उनके हेलीकॉप्टर का मलबा एक पहाड़ी पर मिला है. आशंका जताई जा रही है कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. हालांकि अभी तक ईरान ने मौत की खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति रईसी समेत सभी के मारे जाने की आशंका है. हादसे वाली जगह पर हेलिकॉप्टर का मलबा मिला है. हालांकि, इसकी भी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

https://twitter.com/BNONews/status/1792386052042182961?t=fJhn8wPz8qlWz1I_-v-PpQ&s=19

ईरान के प्रेस टीवी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘बचाव दल ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर की पहचान कर ली है. किसी भी जीवित व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है.’ बता दें कि राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलिकॉप्टर शामिल थे, जिनमें से दो सुरक्षित लौट आए, लेकिन वह हेलिकॉप्टर वापस नहीं लौटा जिसमें इब्राहिम रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और धार्मिक नेता मोहम्मद अली आले-हाशेम भी सवार थे. यह तीसरा हेलिकॉप्टर ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में हादसे का शिकार हो गया था.

Advertisements
Advertisement