Vayam Bharat

इजरायल पर ईरान का सबसे बड़ा हमला, 400 से ज्यादा मिसाइलें दागी, रॉकेट अलार्म एक्टिव

अमेरिका की चेतावनी के बाद ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है. बताया जा रहा है कि ईरान ने 400 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. इजरायली सेना ने बताया कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है.अमेरिका ने इस हमले की पहले ही चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर ईरान हमले करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

Advertisement

इजरायली सेना के मुताबिक, सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. सेना ने बताया कि लाखों लोगों को बम शेल्टरों में भेज दिया गया है और उनकी हर कीमत पर सुरक्षी की जाएगी. सोशल मीडिया पर हमले की कुछ तस्वीरें भी सामने आ रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि इजरायली मिसाइल से उसे इंटरसेप्ट किया जा रहा है और ईरानी अटैक को हवा में ही बेअसर किया जा रहा है.

इजरायली सेना की ईरान को चेतावनी

इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने हाल ही में एक संबोधन में कहा कि ईरान को इसके परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने कहा कि इजरायली सेना ईरानी हमले का “बचाव और जवाबी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार है.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया और कहा कि यह “समय आने पर किया जाएगा”. इजरायल की तरफ से एक्स पोस्ट में शेयर किए जा रहे वीडियो देखा जा सकता है कि तेल अवीव, यरुशलम तक में रॉकेट हमले हुए हैं (लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कितनी मिसाइलें इजरायली ठिकानों को हिट की हैं). हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया है कि ईरान की तरफ से फिलहाल कोई खतरा नहीं है और ईरान के हमले खत्म हो गए हैं.

इजरायल पर हमले के बाद आया ईरान का बयान

इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले करने के बाद ईरान की तरफ से बयान जारी किया गया है. ईरान की सरकारी मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो तेहरान की प्रतिक्रिया “अधिक विनाशकारी होगी.” संयुक्त राष्ट्र में ईरानी मिशन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि यह ईरान की जायोनी शासन के आतंकवादी हमलों के प्रति कानूनी, तर्कसंगत और वैध प्रतिक्रिया है.

मिसाइल अटैक के बाद तेल अवीव में दो घायल

मैगन डेविड एडोम (एम्बुलेंस सर्विसेज) ने कहा कि देश पर ईरानी मिसाइल हमले में पूरे इजरायल में खबर लिखे जाने तक सिर्फ दो लोगों के घायल होने की जानकारी है. एम्बुलेंस सेवा का कहना है कि उसने तेल अवीव में शार्पनेल लगने से सिर्फ दो लोगों को मामूली चोट के लिए ट्रीटमेंट दी है. इनके अलावा कई लोग भागने और बचने के दौरान गिरने से घायल हो गए.

डेड सी, तेल अवीव के आसपास गिरी मिसाइलें

इजरायली सेना अपने नागरिकों से कहा है कि ईरान की तरफ से मिसाइल दागे जा रहे हैं. सेना ने एक बयान में कहा, “आप अगले आदेश तक सुरक्षित क्षेत्र में रहें.” बताया जा रहा है कि ईरान की मिसाइलें और शार्पनेल डेड सी, देश के दक्षिण इलाके और तेल अवीव के आसपास शेरोन क्षेत्र में गिरी हैं लेकिन किसी हताहत की जानकारी नहीं है.

ईरान के मिसाइल हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान सामने आया है. राष्ट्रपति बाइडेन ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि इजरायल को ईरानी मिसाइल हमलों से बचाने और क्षेत्र में अमेरिकी सेना की रक्षा करने में मदद करने के लिए तैयार है.

बाइडेन ने एक्स पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ दिन में हुई बैठक के बारे में कहा, “हमने चर्चा की कि कैसे अमेरिका इजरायल को इन हमलों से बचाने और क्षेत्र में अमेरिकी कर्मियों की रक्षा करने में मदद करने के लिए तैयार है.” इस बीच  अति-दक्षिणपंथी इजरायली वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, “गाजा, हिज्बुल्लाह और लेबनान की तरह, ईरान को भी इस समय पर पछतावा होगा.”

Advertisements