नई दिल्ली. नार्थ ईस्ट की लगभग हर एक जगह प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है.यहां की फिजाओं में एक अलग सी शांति का एहसास होता है. सिक्किम हो या मेघालय, नागालैंड हो या असम. हर एक जगह अपने आप में लाजवाब है. अगर आपने अभी तक यहां की यहां की किसी भी जगह को एक्सप्लोर नहीं किया है, तो अब बना लें प्लान. आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका.जान लें पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स।
पैकेज का नाम- Jewel of Norht East
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पैकेज की अवधि- 10 रात और 11 दिन
ट्रैवल मोड- ट्रेन
डेस्टिनेशन कवर्ड- चेरापूंजी, गुवाहाटी, कामाख्या, शिलॉन्ग
मिलेंगी यह सुविधाएं
1. आने- जाने के लिए ट्रेन की टिकट मिलेगी.
2. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी.
3. टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट शामिल है.
4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी.
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 73,295 रुपये चुकाने होंगे.
2. वहीं दो लोगों को 42,215 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
3. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 19,030 और बिना बेड के 14,755 रुपए देने होंगे.
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है. जिसमें बताया है कि अगर आप नार्थ ईस्ट के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.