Vayam Bharat

IRCTC टूर पैकेज, विशेष ट्रेन से रामलला के दर्शन, हर सप्ताह अयोध्या जा रहे श्रद्धालु

रायपुर: राम भक्तों का जत्था लगातार अयोध्या धाम पहुंच रहा है. 30 जुलाई को धमतरी जिले के 133 श्रद्धालु अयोध्या धाम रवाना हुए. वहीं गरियाबंद जिले से भी 94 श्रद्धालु रवाना हुए. वहीं 23 जुलाई को भी दुर्ग संभाग और बस्तर संभाग के 850 श्रद्धालुओं को दुर्ग स्टेशन से श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम की यात्रा के लिए रवाना किया गया.

Advertisement

IRCTC से एमओयू का लाभ: छत्तीसगढ़ में श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और आईआरसीटीसी के बीच विशेष ट्रेन चलाने और जरुरी व्यवस्था के लिए एमओयू हुआ है. श्रीरामलला दर्शन योजना के लिए छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक हर सप्ताह विशेष ट्रेन चलाई जा रही है.

रामलला दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन: इस ट्रेन में 12 कोच हैं. एक बार में छत्तीसगढ़ के करीब 850 श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं. इस विशेष ट्रेन का संचालन 5 मार्च से हो रहा है.

IRCTC पैकेज का मिल रहा लाभ: श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिल रहा है. छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था है.

रामलला दर्शन योजना के तहत ट्रेन में खास सुविधाएं: इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद है. IRCTC से यह एमओयू 3 साल के लिए साइन किया गया है. इसे 2 साल बढ़ाया भी जा सकता है.

Advertisements