रायगढ़ में फैक्ट्री से लोहे की प्लेटें चोरी:दीवार फांदकर अंदर घुसे चोर ने घटना को अंजाम दिया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में वेज्रोन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री से निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली करीब 1 लाख रुपए की लोहे की प्लेट को चोरों ने चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में चोरी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पुसौर थाना क्षेत्र के बड़े हरदी निवासी सुशांत कुमार पंडा (34 वर्ष) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे वेज्रोन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में मानव संसाधन विभाग में एचआर पद पर काम करता है।

प्लाट नंबर 4 में एसएसएम एरिया का निर्माण कार्य जारी है। इसी काम के लिए लोहे की प्लेटों को काटकर साइट की बाउंड्री के अंदर रखा गया था, जिसकी दीवार की ऊंचाई करीब 15 फीट है।

बुधवार रात अज्ञात चोर ने दीवार फांदकर अंदर घुस आया और वहां रखी करीब 1 लाख रुपए की कीमत की 25 लोहे की प्लेटें चोरी कर ले गया। अगले दिन सुबह जब प्लांट के कर्मचारियों को चोरी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी प्लांट प्रबंधन को दी।

थाना में दी गई सूचना

इसके बाद कंपनी स्तर पर चोरी हुए लोहे की प्लेटों की तलाश की जाती रही, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो रविवार को सुशांत कुमार पंडा ने पूंजीपथरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305-BNS और 331(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

 

 

 

Advertisements
Advertisement