सुपौल : सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के चिकनी गांव के वार्ड नंबर 9 में मोटर से गेहूं फसल की सिंचाई के दौरान वार्ड सदस्य के पति की करंट लगने से मौत हो गई. घटना के वक्त वह मोटर को बिजली तार से जोड़कर घर के पीछे सिंचाई कर रहे थे.
जानकारी अनुसार बिजली का नंगा तार उनके हाथ में लग गया और वह खेत में गिर गये. कुछ देर बाद जब परिवार के सदस्य उनकी मदद के लिए खेत में पहुंचे तो हरदेव साह (45) बेहोश पड़े थे. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही लाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पत्नी सुलेखा देवी वार्ड नंबर 9 की वार्ड सदस्य हैं. मृतक के पुत्र ने अस्पताल में बताया कि वह भाई में अकेले है. इस घटना से चिकनी गांव में मातम बना हुआ है. वहीं वार्ड सदस्य के पति के मौत के बाद स्वजनों में चीख-पुकार मची है. लोग स्वजन को सांत्वना दे रहे हैं.
आपको बता दें कि अभी जिले में गेहूं फसल की सिंचाई चल रही है. किसान अपने फसल को बचाने के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे हैं. ताकि फसल अच्छी हो सकी है. सुबह होते ही किसान मोटर के सहारे फसल की सिंचाई करते हैं.