हर खेत तक पहुंचे सिंचाई का पानी… CM नीतीश कुमार का सात निश्चय-2 अभियान

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय-2 अभियान के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है. प्रदेश में लघु जल संसाधन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना का बड़े पैमाने पर क्रियान्वयन किया जा रहा है.

Advertisement1

इस योजना के तहत किसानों को निजी नलकूप देने के लिए अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना के तहत कुल 35,000 निजी नलकूप दिए जाने हैं. जिससे करीब 1,75,000 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

23397 कृषकों ने किया दावा

इस योजना में अब तक 23397 कृषकों ने बोरिंग गाड़कर अपना दावा ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड कर दिया है जिससे 116985 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई क्षमता का सृजन किया गया है.

सरकार ने बताया है कि इनमें से 16100 कृषकों को 91.91 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा चुका है. शेष प्राप्त दावों का युद्धस्तर पर स्थल जांच कर अनुदान का भुगतान किये जाने की प्रक्रिया प्रगति पर है.

योजना के लक्ष्य समय पर पूरा हो

जिन कृषकों ने अभी तक दावा प्रस्तुत नहीं किया है उनसे ऑनलाइन दावा प्राप्त करने के लिए विभाग की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि योजना के लक्ष्य को समय पर पूरा किया जा सके.

विभाग ने ये सूचना दी है कि इस योजना के तहत जिन कृषकों के आवेदन स्वीकृत हो गये हैं, वे बोरिंग कर अनुदान के लिए mwrd.bihar.gov.in पर अपना-अपना दावा अपलोड कर सकते हैं.

Advertisements
Advertisement